Hindi

कंगन छोड़ अभी खरीदें Bracelet Bangles, बजट के साथ लुक में भी होंगे फिट

Hindi

ब्रेसलेट डिजाइन 2024

अगर आप भी बैंगल्स और चूड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ब्रेसलेट बैंगल कैरी सकती हैं। ये फैशनेबल होने के साथ लुक में चार चांद लगाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वुमन ब्रेसलेट डिजाइन

अगर कुछ सिंपल चाहिए तो कड़ा डिजाइन में स्टोवर्क ब्रेसलेट स्टाइल करें। ये काफी प्यारा लुक देते हैं। बाजार में 200-300 में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन

पर्ल वर्क काफी ट्रेंड में है। आप पोल्की डिजाइन पसंद करती हैं तो ट्रेडिशनल वियर के साथ ऐसा ब्रेसलेट कैरी करें। ये सूट-साड़ी दोनों के लुक को अट्रेक्टिव बनाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेटमेंट ब्रेसलेट डिजाइन

फ्लोरल फ्लावर पर तैयार ये ब्रेसलेट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप गोल्ड-सिल्वर से दूर कुच अलग पहनना पसंद करती हैं तो ये  बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

क्रॉस जाली दार पैर्ट्न पर बनें ये ब्रेसलेट पहनने के बाद न तो चूड़ी जरूरत है न कंगन की। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ स्टाइल करें। बाजार में 200 रुपए में ब्रेसलेट मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर ब्रेसलेट पैर्टन

कंगन स्टाइल ऐसे ब्रेसलेट वर्किंग वुमन के लिए परपेक्ट है। आर्टिफिशियल कंगन थोड़े महंगे जरूर होंगे लेकिन ये बिल्कुल सोने की चूड़ी जैसा लुक दे रहे हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट फॉर पार्टी

वेस्टर्न ड्रेस के लिए ब्रेसलेट चाहिए तो कफ डिजाइन में ऐसा ब्रेसलेट चुनें। ये काफी यूनिक लगते हैं, आप 150-200 में मिलती-जुलता ब्रेसलेट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट डिजाइनर ब्रेसलेट डिजाइन

अगर बजट अच्छा खासा है तो ओपन कफ बटरफ्लाई ब्रेसलेट चुनें। ये काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं। ऑनलाइन इससे मिलते-जुलते ब्रेसलेट 500 रुपए तक मिल जाएंगे। 

Image Credits: Pinterest