अगर आप भी बैंगल्स और चूड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ब्रेसलेट बैंगल कैरी सकती हैं। ये फैशनेबल होने के साथ लुक में चार चांद लगाते हैं।
अगर कुछ सिंपल चाहिए तो कड़ा डिजाइन में स्टोवर्क ब्रेसलेट स्टाइल करें। ये काफी प्यारा लुक देते हैं। बाजार में 200-300 में ऐसी डिजाइन आराम से मिल जाएगी।
पर्ल वर्क काफी ट्रेंड में है। आप पोल्की डिजाइन पसंद करती हैं तो ट्रेडिशनल वियर के साथ ऐसा ब्रेसलेट कैरी करें। ये सूट-साड़ी दोनों के लुक को अट्रेक्टिव बनाएगा।
फ्लोरल फ्लावर पर तैयार ये ब्रेसलेट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप गोल्ड-सिल्वर से दूर कुच अलग पहनना पसंद करती हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
क्रॉस जाली दार पैर्ट्न पर बनें ये ब्रेसलेट पहनने के बाद न तो चूड़ी जरूरत है न कंगन की। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ स्टाइल करें। बाजार में 200 रुपए में ब्रेसलेट मिल जाएगा।
कंगन स्टाइल ऐसे ब्रेसलेट वर्किंग वुमन के लिए परपेक्ट है। आर्टिफिशियल कंगन थोड़े महंगे जरूर होंगे लेकिन ये बिल्कुल सोने की चूड़ी जैसा लुक दे रहे हैं।
वेस्टर्न ड्रेस के लिए ब्रेसलेट चाहिए तो कफ डिजाइन में ऐसा ब्रेसलेट चुनें। ये काफी यूनिक लगते हैं, आप 150-200 में मिलती-जुलता ब्रेसलेट खरीद सकती हैं।
अगर बजट अच्छा खासा है तो ओपन कफ बटरफ्लाई ब्रेसलेट चुनें। ये काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं। ऑनलाइन इससे मिलते-जुलते ब्रेसलेट 500 रुपए तक मिल जाएंगे।