Hindi

भीड़ में लगेंगी एकदम हटकर, पहनें मधुबनी पेटिंग की ये 8 साड़ी डिजाइन

Hindi

रामायण और देवी देवताओं पर आधारित प्रिंट

रामायण की कहानियों और पात्रों को दर्शाती हुई साड़ी पारंपरिक और सांस्कृतिक छवि को बढ़ाती है। इसे धार्मिक अवसरों या मंदिरों के कार्यक्रम में पहनकर आप अलग दिखेंगी।

Image credits: social media
Hindi

पक्षी और पेड़ डिजाइन वाली साड़ी

मधुबनी आर्ट में पेड़-पौधे और पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह साड़ी प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिसमें खूबसूरत पेड़ और पक्षियों के चित्र होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक मधुबनी साड़ी

यह साड़ी पूरी तरह से पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग से सजी होती है, जिसमें ज्यादातर प्रकृति, देवी-देवताओं और पौराणिक कथाओं के चित्र होते हैं। इसे पहनकर आपको एक क्लासिक और रॉयल लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

कुंभ या पनघट थीम वाली साड़ी

इस प्रकार की साड़ी में मेला या गांव के पनघट पर महिलाओं की एक्टिविटी को दिखाता है। यह साड़ियां ट्रेडिशनल के साथ-साथ यूनिक लुक देती हैं। इस तरह की साड़ी में हैवी प्रिंट होता है।

Image credits: social media
Hindi

फिश प्रिंट सिल्क साड़ी

मधुबनी प्रिंट में फिश का काफी महत्व है। इस तरह की साड़ी एक अलग लुक क्रिएट करता है। आप घर या फिर छोटे-मोटे इवेंट में इसे पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रॉयल बॉर्डर मधुबनी साड़ी

इस साड़ी में प्लेन बॉडी के साथ भारी मधुबनी बॉर्डर होता है। यह उन महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प है जो सादगी और शाही लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट मधुबनी साड़ी

सफेद बेस साड़ी पर खूबसूरत मधुबनी पेटिंग किया गया है। मधुबनी प्रिंट साड़ी 5-10 हजार रुपए में आ जाती है। 

Image credits: social media

40 में लगेंगी 20 की कमसिन, पहनें Ridhi Dogra सी 9 साड़ी डिजाइन

18KT में चुनें ऐसी 7 Single Stone Ring, डायमंड डिजाइन भी होंगे फेल

Gold झुमकी की 7 डिजाइन, बदल देंगी आपकी शाइन!

ब्राइडल ग्लो के साथ कैजुअल Look में भी हूर दिखीं Aditi Rao Hydari