Hindi

ब्राइडल ग्लो के साथ कैजुअल Look में भी हूर दिखीं Aditi Rao Hydari

Hindi

शादी के बाद अदिति का कैजुअल लुक

16 सितंबर को शादी के बाद अदिति राव हैदरी का कैजुअल लुक कमाल लगा। अदिति का बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के स्पॉट हुई। खैर एक्ट्रेस के फेस में ब्राइडल ग्लो साफ दिख रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

पहनी लूज शर्ट-डेनिम

अदिति राव ने चेकर्ड शर्ट के साथ लूज डेनिम जींस पहनी है। साथ ही ग्रीन कलर का बैग भी कैरी किया है। अदिति के कैजुअल लुक से आप भी इंस्पायर्ड हो सकते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड शर्ट-जींस लुक

ट्रेडीशनल ड्रेस की दीवाना अदिति राव का कैजुअल लुक भी जानदार है। प्रिंटेड शर्ट के ब्लू जींस अदिति को कूल लुक दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

डेनिम जैकेट संग स्कर्ट

अदिति की शॉर्ट प्रिटेंड स्कर्ट और डेनिम जैकेट कभी भी आउटिंग के लिए पहनी जा सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

टी-शर्ट जींस लुक

लूज कट ग्रे जींस में अदिति राव हैदरी ने ब्लैक टी-शर्ट कैरी किया है। ऐसा लुक आप फ्रेंड्स संग आउटिंग के लिए चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओवरसाइज शर्ट

ब्लैक पैंट और ओवरसाइज व्हाइट शर्ट अदिति को क्लासी बना रही है। आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं तो अदिति का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस

लूज मस्टर्ड और व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस गजब की बला खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक हैंड बैंग ड्रेस के साथ जबरदस्त लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram

44 की उम्र में 22 की लगीं बेबो, बर्थडे पर पहना 3.5 Lakh का Sultry Gown

नवरात्रि में छा जाएंगी आप ही आप, जब पहनेंगी झुमके की ये लेटेस्ट डिजाइन

सबसे खूबसूरत होगा आपका हाथ, जब पहनेंगी बैंगल की ये 5 ट्रेंडी डिजाइन

सेलिब्रिटीज क्यों पालते हैं बिल्लियां? जानें छुपे हुए राज