44 की उम्र में 22 की लगीं बेबो, बर्थडे पर पहना 3.5 Lakh का Sultry Gown
Other Lifestyle Sep 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
रेड-हॉट गाउन से छाईं
करीना कपूर आज, 21 सितंबर को 44 साल की हो गई हैं। बर्थडे के दिन शानदार नए रेड-हॉट गाउन से बेबो इंटरनेट पर छा गईं। हालांकि उनका ये आउटफिट बहुत महंगा है।
Image credits: Our own
Hindi
बेबो का फैशन स्टेटमेंट
करीना कपूर ने अपना 44वां जन्मदिन शानदार फैशन स्टेटमेंट के साथ मनाने का फैसला किया। बेबो ने रेड ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहना। जिसमें वो 22 साल की यंग लड़की से कम नहीं लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
थाई-हाई स्लिट डिटेलिंग
कैरोलिना हेरेरा का फ्लोर-लेंथ गाउन वाकई करीना पर बहुत कमाल लग रहा था। इसकी थाई-हाई स्लिट डिटेलिंग बहुत ही बोल्ड और ग्लैम लुक दे रही थी। इसे बेबो ने बखूबी फ्लॉन्ट किया।
Image credits: Our own
Hindi
गाउन की हाई-फाई कीमत
इस ड्रेस में शोल्डर पर एक सॉफ्ट नॉड थी, जो उनकी नेकलाइन को निखार रही थी। इस शानदार गाउन की कीमत लगभग $3,990 है, जो कि 3,33,087 लाख रुपये है।
Image credits: Our own
Hindi
मिनिमल जूलरी और न्यूड मेकअप
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर द्वारा करीना को स्टाइल किया गया। उन्होंने करीना को गाउन के साथ बहुत ही मिनिमल जूलरी और न्यूड मेकअप टच दिया।
Image credits: Our own
Hindi
इतने ही पहनी सैंडल
करीना ने अपनी ड्रेस को लाल रंग के एक्सेंट के साथ क्लियर स्ट्रैपी हील्स के साथ मैच किया है। यह उन्होंने लूबाउटिन जस्ट नथिंग 85 एमएम म्यूल्स से चुनी, जिसकी कीमत 58,000 रुपये है।