Hindi

44 की उम्र में 22 की लगीं बेबो, बर्थडे पर पहना 3.5 Lakh का Sultry Gown

Hindi

रेड-हॉट गाउन से छाईं

करीना कपूर आज, 21 सितंबर को 44 साल की हो गई हैं। बर्थडे के दिन शानदार नए रेड-हॉट गाउन से बेबो इंटरनेट पर छा गईं। हालांकि उनका ये आउटफिट बहुत महंगा है।

Image credits: Our own
Hindi

बेबो का फैशन स्टेटमेंट

करीना कपूर ने अपना 44वां जन्मदिन शानदार फैशन स्टेटमेंट के साथ मनाने का फैसला किया। बेबो ने रेड ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहना। जिसमें वो 22 साल की यंग लड़की से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

थाई-हाई स्लिट डिटेलिंग

कैरोलिना हेरेरा का फ्लोर-लेंथ गाउन वाकई करीना पर बहुत कमाल लग रहा था। इसकी थाई-हाई स्लिट डिटेलिंग बहुत ही बोल्ड और ग्लैम लुक दे रही थी। इसे बेबो ने बखूबी फ्लॉन्ट किया। 

Image credits: Our own
Hindi

गाउन की हाई-फाई कीमत

इस ड्रेस में शोल्डर पर एक सॉफ्ट नॉड थी, जो उनकी नेकलाइन को निखार रही थी। इस शानदार गाउन की कीमत लगभग $3,990 है, जो कि 3,33,087 लाख रुपये है।

Image credits: Our own
Hindi

मिनिमल जूलरी और न्यूड मेकअप

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर द्वारा करीना को स्टाइल किया गया। उन्होंने करीना को गाउन के साथ बहुत ही मिनिमल जूलरी और न्यूड मेकअप टच दिया।

Image credits: Our own
Hindi

इतने ही पहनी सैंडल

करीना ने अपनी ड्रेस को लाल रंग के एक्सेंट के साथ क्लियर स्ट्रैपी हील्स के साथ मैच किया है। यह उन्होंने लूबाउटिन जस्ट नथिंग 85 एमएम म्यूल्स से चुनी, जिसकी कीमत 58,000 रुपये है।

Image credits: Our own

नवरात्रि में छा जाएंगी आप ही आप, जब पहनेंगी झुमके की ये लेटेस्ट डिजाइन

सबसे खूबसूरत होगा आपका हाथ, जब पहनेंगी बैंगल की ये 5 ट्रेंडी डिजाइन

सेलिब्रिटीज क्यों पालते हैं बिल्लियां? जानें छुपे हुए राज

चम-चम चमकेंगे आपके सुंदर हाथ, करवा चौथ में पहनें 8 Mirror Bangle