करवा चौथ में बिना डिजाइनर बैंगल के श्रृंगार अधूरा सा लगता है। आप चाहे जैसी भी साड़ी पहनें, सभी के साथ मल्टीकलर मिरर वर्क बैंगल खूब जचेंगे। इनके बीच पसंद की चूड़ियां पहन सकती हैं।
अगर आपकी साड़ी में मोतियों का वर्क है तो आप बैंगल में मोती वर्क चुन सकती हैं। मिरर वर्क के साथ मोतियों का काम आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगा।
सिल्क थ्रेड मिरर बैंगल में आपको एक नहीं बल्कि बहुत से रंग मिल जाएंगे। सिर्फ करवा चौथ नहीं आप किसी भी फेस्टिवल में ऐसी मिरर वर्क बैंगल पहन सज सकती हैं।
हाथों में ज्यादा चूड़ियां पहनने का मन नहीं है तो आप लटकन वाले मिरर वर्क बैंगल खरीदें। उनके बीच में आप कुछ चूड़ियां ऐड कर फैशनेबल दिख सकती हैं।
अगर आपकी साड़ी में दो से तीन कलर मौजूद है तो वह मिरर वर्क में ऐसे बैंगल खरीदें जिसमें आपको मैचिंग कलर मिल जाएं। बैंगल में सजे पर्ल और फ्लोरल वर्क हाथों को खूबसूरत बना देंगे।
सर्कल और स्क्वायर शेप मिरर की कटिंग वाले कड़े किसी भी एंब्रॉयडरी साड़ी में मैच हो जाएंगे। जब भी मिरर वर्क बैंगल खरीदें तो एक बार चेक कर लें कि कहीं मिरर निकला हुआ तो नहीं है।
चूड़ियों में आपको मिरर वर्क के साथ ही मल्टीकलर थ्रेज वर्क भी मिल जाएगा। अगर आप पूजा के दौरान बैंगल पहन रही हैं तो काले रंग का चुनाव न करें।