Hindi

कॉटन और अजरक प्रिंट की साड़ियों के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज की ये डिजाइन

Hindi

देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

आजकल कॉटन और अजरक प्रिंट की साड़ियां और ब्लाउज दोनों ही ट्रेंड में है, ऐसे में हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लाए हैं।

Image credits: instagram go unique
Hindi

बैक ओपन ग्लास स्लीव ब्लाउज डिजाइन

आप यदि ओपन बैक ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल हैं, तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा देगी।

Image credits: instagram go unique
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

कंगना रनौत की ये डीप ने ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंडी और यूनिक है, इस डिजाइन को आप अपने सिंप कॉटन साड़ी के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram kangana ranaut
Hindi

वी नेक ब्लाउज

सिंपल और एलिंगेट बलाउज की ये डिजाइन बेहद अच्छी और यूनिक है।

Image credits: instagram go unique
Hindi

की होल ब्लाउज डिजाइन

अजरक प्रिंट की साड़ी के साथ की होल वाली ये ब्लाउज की डिजाइन काफी कमाल की है।

Image credits: instagram go unique
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन

कॉटन और अजरक प्रिंट की साड़ी में ये कॉलर नेक ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंडी और यूनिक है, इस तरह के डिजाइन बनवाकर आप अपने साड़ी की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

Image credits: instagram

पर्व-त्योहार में लगेंगी न्यारी, खरीदें 500 में 7 रंग की बंधनी साड़ी

आखिरी क्यों घर में होती है काली चींटी? क्या देती हैं संकेत

Gold के 8 डिजाइनर झुमके-टॉप्स एकसाथ, एक दाम में मिलेगा 2 का मजा

जितिया स्पेशल: छोटी हथेलियों पर जंचेंगे मेहंदी के ये डिज़ाइन