Hindi

काली चींटी का घर आना क्या संकेत देता है?

Hindi

घर में काली चीटियों का आना

घर में अक्सर काली और लाल चींटी आती है, जिन्हें भगाने के लिए हम चींटी मार पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घर में काली चींटी आना वास्तु के अनुसार बहुत शुभ मानी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

लक्ष्मी आगमन का संकेत देती है काली चींटी

वास्तु के अनुसार, अगर घर में काली चींटियों का झुंड दिखे या खाने की चीज के आसपास काली चीटियां हो जाए, तो इससे लक्ष्मी के आगमन का संकेत मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि

घर में काली चीटियां दिखने से भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि भी आती है।

Image credits: social media
Hindi

चावल के आसपास काली चींटी दिखना

चावल के आसपास या उसके डिब्बे के आसपास अगर काली चींटी नजर आए तो धन और वैभव की प्राप्ति होती है।

Image credits: social media
Hindi

सोने की ज्वेलरी के आसपास काली चींटी होना

तिजोरी में या जहां पर हम ज्वेलरी रखते हैं वहां पर काली चींटी हो जाती है, तो इसका मतलब घर में कोई मूल्यवान सोने की वस्तु आने वाली है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस दिशा में काली चींटी का आना

अगर काली चींटी दक्षिण दिशा से आ रही है तो यह भविष्य में समृद्धि का संकेत देता है। वहीं, उत्तर से काली चीटियों का आना प्रसन्नता का इशारा करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस दिशा से काली चींटी का आना होता है अशुभ

वास्तु के अनुसार, काली चींटी अगर पूर्व दिशा से आ रही है तो घर में कोई बुरा समाचार मिल सकता है और अगर पश्चिम से काली चींटी निकल रही है, तो इसका मतलब यात्रा के योग। 

Image Credits: Freepik