गोल्ड ईयररिंग्सके एक से बढ़कर एक डिजाइन फेस्टिवल में आसानी से मिल जाएंगे। झुमकी पैटर्न में मिलने वाली ईयररिंग्स में चेन दी जाती है, जिसे हटाकर आप टॉप्स की तरह पहन सकती हैं।
फूलों कि डिजाइन वाली इस ईयररिंग पर तो किसी का भी दिल आ जाए। आपको ऐसे ईयररिंग्स में नीचे की तरह चेन लटकन वाली डिजाइन भी मिल जाएगी।
गोल्डन ईयररिंग में आप थ्री लीव्स डिजाइन वाले टॉप्स पसंद कर सकती हैं। ड्रॉप ईयररिंग में आपको बेहतरीन डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
पर्ल की लटकन के साथ देवी लक्ष्मी के आकार वाले झुमके बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। आप किसी पूजा या फिर त्योहार में ऐसे झुमके पहन सकती हैं।
हैवी स्टड के साथ मोतियों की लड़ी से ड्रॉप ईयररिंग्स तैयार की गई हैं। आप सूट के साथ ही साड़ी या फिर ट्रेडीशनल ड्रेस में ऐसे झुमके पहन सकती हैं।
गोल्ड एंटीक झुमका में सर्कल शेप के स्टड जुड़े हुए हैं। आप जब भी ऐसे ईयररिंग्सचुनें तो चेक कर लें कि आसानी से स्टड को अलग किया जा सकता है या फिर नहीं।
ज्वेलरी से मैचिंग ईयररिंग का डिजाइन हैवी लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। झुमके में चारों तरफ लटकन दिख रही है। ड्रॉप ईयररिंग्स चुनते समय, यह जरूर चेक करें कि डिजाइन वर्सेटाइल हो।