Hindi

Gold के 8 डिजाइनर झुमके-टॉप्स एकसाथ, एक दाम में मिलेगा 2 का मजा

Hindi

स्टड के साथ पहनें गोल्डन ईयररिंग्स

गोल्ड ईयररिंग्सके एक से बढ़कर एक डिजाइन फेस्टिवल में आसानी से मिल जाएंगे। झुमकी पैटर्न में मिलने वाली ईयररिंग्स में चेन दी जाती है, जिसे हटाकर आप टॉप्स की तरह पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन गोल्ड ईयररिंग्स

फूलों कि डिजाइन वाली इस ईयररिंग पर तो किसी का भी दिल आ जाए। आपको ऐसे ईयररिंग्स में नीचे की तरह चेन लटकन वाली डिजाइन भी मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री लीव्स टॉप्स-झुमकी

गोल्डन ईयररिंग में आप थ्री लीव्स डिजाइन वाले टॉप्स पसंद कर सकती हैं। ड्रॉप ईयररिंग में आपको बेहतरीन डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।  

Image credits: pinterest
Hindi

गोडेस लक्ष्मी पर्ल झुमका-स्टड

पर्ल की लटकन के साथ देवी लक्ष्मी के आकार वाले झुमके बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। आप किसी पूजा या फिर त्योहार में ऐसे झुमके पहन सकती हैं।  

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल मीनाकारी गोल्ड ड्रॉप ईयररिंग्स

हैवी स्टड के साथ मोतियों की लड़ी से ड्रॉप ईयररिंग्स तैयार की गई हैं। आप सूट के साथ ही साड़ी या फिर ट्रेडीशनल ड्रेस में ऐसे झुमके पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड एंटीक झुमका डिजाइन

गोल्ड एंटीक झुमका में सर्कल शेप के स्टड जुड़े हुए हैं। आप जब भी ऐसे ईयररिंग्सचुनें तो चेक कर लें कि आसानी से स्टड को अलग किया जा सकता है या फिर नहीं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्ड झुमका डिजाइन

ज्वेलरी से मैचिंग ईयररिंग का डिजाइन हैवी लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। झुमके में चारों तरफ लटकन दिख रही है। ड्रॉप ईयररिंग्स चुनते समय, यह जरूर चेक करें कि डिजाइन वर्सेटाइल हो।

Image Credits: pinterest