Hindi

लड़कियों के बैग में 5 चीजें जरूरी, जो देंगी सेफ्टी और स्टाइल

Hindi

बैग में होनी चाहिए 5 चीजें

लड़कियों के बैग में कई जरूरी चीजें होनी चाहिए जो उन्हें सेफ रखने के साथ-साथ स्टाइलिश बनाने में भी मदद करें। जानिए इन 5 चीजों के बारे में जो हर लड़की के बैग में होनी चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

जरूर रखें सेफ्टी पिन

लड़कियों को अपने बैग में हमेशा कुछ सेफ्टी पिन जरूर रखनी चाहिए। कई बार रास्ते में कपड़ों की सिलाई अचानक निकल जाती है और ऐसे में एंबेरेसमेंट से बचाने में सेफ्टी पिन आपके काम आती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेनेटरी नैपकिन

सेनेटरी नैपकिन, टैम्पोन या फिर मैंस्ट्रुअल कप जैसी चीजें लड़कियों के पर्स में जरूर होनी चाहिए।इमरजेंसी सिचुएशन में इससे आप बच जाएंगी और दूसरी लड़की की भी मदद कर सकेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

चिली स्प्रे आएगा काम

आज से आप अपने बैग में चिली स्प्रे रखना बेहद जरूरी हो गया है। इसे आप मुसीबत के टाइम सेफ्टी टूल की तरह यूज कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कार्फ या दुपट्टा

भले ही लड़कियां जींस या फिर वेस्टर्न ड्रेसेस पहनती हैं लेकिन साथ में स्कॉर्फ या फिर दुपट्टा जरूर रखें। इसे इमरजेंसी में कैरी कर सकती हैं और ड्रेस को एक नया लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लैचर या रबर बैंड

अपने बैग में लड़कियों को एक क्लेचर रबर बैंड, लिप बाम और मॉश्चराइजर रखना चाहिए। ये ऐसी बेसिक चीजें हैं जो आपको एक मिनिमल फ्रेश लुक देने में हेल्प करती हैं।

Image Credits: instagram