करीना कपूर से 7 कफ्तान चुनें नई मॉम, कंफर्ट और स्टाइल से छुपाएं मोटापा
Other Lifestyle Sep 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
प्रिंटेड कफ्तान
त्योहारों के सीजन के लिए इस तरह के प्रिंटेड कफ्तान बिल्कुल परफेक्ट हैं। ज्यामितीय प्रिंट और मंदारिन कॉलर वाला यह मल्टी कलर कफ्तान डिजाइनर राजदीप राणावत का है।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
मिंट ग्रीन कफ्तान
करीना का ये सिंपल मिंट ग्रीन कलर का कफ्तान बहुत सुंदर है। ये प्लेन पैटर्न का कफ्तान है जिसमें कमर पर फिटिंग डिटेल दी गई है। साथ ही फ्रिल स्लीव इसे स्टनिंग बना रही हैं।
Image credits: Kareena kapoor/instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्लू कफ्तान
प्रेग्नेंसी और उसके बाद इस तरह के कफ्तान पहने जा सकते हैं। इस तरह के प्रिंटेड कफ्तान आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे। ये आपको कंफर्ट के साथ स्टाइल देंगे।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
बैलून स्लीव डॉट पैटर्न कफ्तान
आरामदायक और स्टाइलिश फिट्स में जो सबसे ज्यादा पसंद आ सकता है वो करीना का ये बैलून स्लीव डॉट पैटर्न कफ्तान है ये मल्टी पर्पज है जिसे कभी भी पहना जा सकता है।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
डिफरेंट कलर शेड कॉटन कफ्तान
बेबो हमेशा कई इवेंट्स के लिए कफ्तान ड्रेस पर भरोसा करती आई हैं। उनका ये डिफरेंट कलर शेड कॉटन कफ्तान ही देख लीजिए। ये बहुत की स्टनिंग लुक दे रहा है।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
येलो बेस फ्लोरल कफ्तान
करीना ने इस मस्टर्ड काफ्तान को गोल्डन पलाजो के साथ पेयर करके इसे लाउंजवेयर से कैज़ुअल वेयर बना दिया है। इसमें बनें फ्लोरल बहुत ही शानदार लग रहे हैं।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
शॉर्ट लेंथ नॉड कफ्तान
करीना ने एक पार्टी के लिए एक बहुत ही कूल, कॉम्फी और एलिगेंट शॉर्ट लेंथ नॉड कफ्तान चुना था। ये एकदम से शॉर्ट ड्रेस की तरह स्टाइलिश लुक देने का काम कर रहा है।