Hindi

करीना कपूर से 7 कफ्तान चुनें नई मॉम, कंफर्ट और स्टाइल से छुपाएं मोटापा

Hindi

प्रिंटेड कफ्तान

त्योहारों के सीजन के लिए इस तरह के प्रिंटेड कफ्तान बिल्कुल परफेक्ट हैं। ज्यामितीय प्रिंट और मंदारिन कॉलर वाला यह मल्टी कलर कफ्तान डिजाइनर राजदीप राणावत का है।

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

मिंट ग्रीन कफ्तान

करीना का ये सिंपल मिंट ग्रीन कलर का कफ्तान बहुत सुंदर है। ये प्लेन पैटर्न का कफ्तान है जिसमें कमर पर फिटिंग डिटेल दी गई है। साथ ही फ्रिल स्लीव इसे स्टनिंग बना रही हैं।

Image credits: Kareena kapoor/instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लू कफ्तान

प्रेग्नेंसी और उसके बाद इस तरह के कफ्तान पहने जा सकते हैं। इस तरह के प्रिंटेड कफ्तान आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगे। ये आपको कंफर्ट के साथ स्टाइल देंगे।

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

बैलून स्लीव डॉट पैटर्न कफ्तान

आरामदायक और स्टाइलिश फिट्स में जो सबसे ज्यादा पसंद आ सकता है वो करीना का ये बैलून स्लीव डॉट पैटर्न कफ्तान है ये मल्टी पर्पज है जिसे कभी भी पहना जा सकता है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

डिफरेंट कलर शेड कॉटन कफ्तान

बेबो हमेशा कई इवेंट्स के लिए कफ्तान ड्रेस पर भरोसा करती आई हैं। उनका ये डिफरेंट कलर शेड कॉटन कफ्तान ही देख लीजिए। ये बहुत की स्टनिंग लुक दे रहा है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

येलो बेस फ्लोरल कफ्तान

करीना ने इस मस्टर्ड काफ्तान को गोल्डन पलाजो के साथ पेयर करके इसे लाउंजवेयर से कैज़ुअल वेयर बना दिया है। इसमें बनें फ्लोरल बहुत ही शानदार लग रहे हैं। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

शॉर्ट लेंथ नॉड कफ्तान

करीना ने एक पार्टी के लिए एक बहुत ही कूल, कॉम्फी और एलिगेंट शॉर्ट लेंथ नॉड कफ्तान चुना था। ये एकदम से शॉर्ट ड्रेस की तरह स्टाइलिश लुक देने का काम कर रहा है। 

Image credits: Kareena Kapoor/instagram

महीनों तक चलेगा गैस सिलेंडर, बस यूज करते टाइम अपनाएं ये टिप्स

गुलाबी चमक के साथ होंठ होंगे Nourish, 300 रु में चुनें 7 Lip Balm

बजट में फिट, 500 रुपए से कम में खरीदें खूबसूरत Mangalsutra Design

कानों में हैवी झुमके भूल जाएं! 8 स्टाइलिश इयर कफ से पाएं नया लुक