आजकल कई तरह के मंगलसूत्र बाजार में आ गए हैं, अगर आप भी हैवी नहीं बल्कि सिंपल और डेलीवियर मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इन डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं।
वी पैंडेट डिजाइन पर बना ये मंगलसूत्र सिंपल-सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। आफ मोती की जगह चेन भी चुन सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे मंगलसूत्र 300-400 रुपए में मिल जाएंगे।
सिंपल गोल्ड चेन पर आप छोटे से पैडेंट के साथ ऐसा गोल्ड मंगलसूत्र चुन सकती हैं। जो काफी खूबसूरत लगता है और मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है।
शॉर्ट मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये ऑफिस वियर से लेकर डेली में पहन जा सकता है। जूलरी शॉप पर इस पैटर्न के डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगे।
लॉन्ग गोल्ड मंगलसूत्र काफी प्यारा लुक देता है। साथ ही कुछ ज्यादा हैवी लगते हैं। इसके साथ हैवी ज्वलेरी भी नहीं पहननी मिलेगी। आर्टिफिशियल में ऐसे मंगलसूत्र 500 रुपए में मिल जाएंगे।
डबल लेयर पर ऐसा मंगलसूत्र हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। जिसे आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकें। अगर गोल्ड में खरीदने का बजट नहीं है तो इसके ड्यूप भी आराम से मिल जाएंगे।
एक जैसा मंगलसूत्र पहनकर बोर हो गईं तो इस तरह का डबल चेन मंगलसूत्र चुनें। जहां पैडेंट के साथ छोटे-छोटे हार्ट दिये गए हैं। इसे कैजुअल-वेस्टर्न दोनों आउटफिट संग पहन सकती हैं।