Hindi

बजट में फिट, 500 रुपए से कम में खरीदें खूबसूरत Mangalsutra Design

Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन

आजकल कई तरह के मंगलसूत्र बाजार में आ गए हैं, अगर आप भी हैवी नहीं बल्कि सिंपल और डेलीवियर मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इन डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र की डिजाइन

वी पैंडेट डिजाइन पर बना ये मंगलसूत्र सिंपल-सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। आफ मोती की जगह चेन भी चुन सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे मंगलसूत्र 300-400 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

सिंपल गोल्ड चेन पर आप छोटे से पैडेंट के साथ ऐसा गोल्ड मंगलसूत्र चुन सकती हैं। जो काफी खूबसूरत लगता है और मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन न्यू

शॉर्ट मंगलसूत्र की तलाश में हैं तो इस तरह की डिजाइन चुनें। ये ऑफिस वियर से लेकर डेली में पहन जा सकता है। जूलरी शॉप पर इस पैटर्न के डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन फोटो

लॉन्ग गोल्ड मंगलसूत्र काफी प्यारा लुक देता है। साथ ही कुछ ज्यादा हैवी लगते हैं। इसके साथ हैवी ज्वलेरी भी नहीं पहननी मिलेगी। आर्टिफिशियल में ऐसे मंगलसूत्र 500 रुपए में मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र डिजाइन गोल्ड

डबल लेयर पर ऐसा मंगलसूत्र हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। जिसे आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकें। अगर गोल्ड में खरीदने का बजट नहीं है तो इसके ड्यूप भी आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर मंगलसूत्र डिजाइन

एक जैसा मंगलसूत्र पहनकर बोर हो गईं तो इस तरह का डबल चेन मंगलसूत्र चुनें। जहां पैडेंट के साथ छोटे-छोटे हार्ट दिये गए हैं। इसे कैजुअल-वेस्टर्न दोनों आउटफिट संग पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

कानों में हैवी झुमके भूल जाएं! 8 स्टाइलिश इयर कफ से पाएं नया लुक

बाथरूम सिल्वर सा उठेगा चमक, काई को इन हैक्स की मदद से करें साफ

GenZ Girls लगेंगी टिप-टॉप, मामू की शादी में पहनें Alizeh से लहंगे

करवा चौथ पर पिया का जाएगा जिया मचल, पहनें मिसेज पटौदी सी 8 साड़ी