Hindi

GenZ Girls लगेंगी टिप-टॉप, मामू की शादी में पहनें Alizeh से लहंगे

Hindi

लहंगा विथ लॉन्ग ट्यूब ब्लाउज

अलीजेह अग्निहोत्री की तरह आप किसी साड़ी से इस तरीके का लहंगा बनवा सकते हैं, जिसमें उन्होंने ट्यूब स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज पहना है और सेम फैब्रिक की स्कर्ट पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा लुक

अलीजेह अग्निहोत्री जैसे ZenG गर्ल्स व्हाइट कलर का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बंद गले का स्लीवलेस ब्लाउज पहने और एकदम प्यारा सा लुक पाएं।

Image credits: facebook
Hindi

सेल्फ वर्क बेज लहंगा

अपने मामू की शादी में सबसे डिफरेंट दिखने के लिए आप अलीजेह अग्निहोत्री जैसे बेज कलर में व्हाइट सेल्फ वर्क किया हुआ लहंगा कैरी कर सकती हैं। उसके साथ स्लीव्लेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: facebook
Hindi

शरारा स्टाइल लहंगा

आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए व्हाइट कलर का फ्लेयर शरारा पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स बंद गले की शॉर्ट कुर्ती पहनें और व्हाइट लेस वाली चुन्नी ही पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा

अलीजेह अग्निहोत्री की तरह ब्लैक कलर की प्रिंटेड स्ट्रेट कट स्कर्ट के साथ ट्यूब स्टाइल ब्लैक ब्लाउज पहनें और उसके ऊपर ब्लैक ट्यूब टॉप और ऊपर से ट्रांसपेरेंट केप डालें।

Image credits: reddit
Hindi

लहंगा विथ फ्लावर डिजाइन ब्लाउज

आप अलीजेह की तरह पीच कलर का नेट का लहंगा पहनें। इसके साथ आप फ्लावर डिजाइन वाला इस तरीके का स्ट्रक्चर टॉप पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

हैवी गोल्डन लहंगा

अलीजेह अग्निहोत्री का ये लुक आप शादी के फंक्शन में ट्राई करें। उन्होंने हैवी गोल्ड वर्क किया हुआ लहंगा पहना हैं। उसके साथ हाफ स्लीव्स डीप वी नेक ब्लाउज स्टाइल करें। 

Image credits: facebook

करवा चौथ पर पिया का जाएगा जिया मचल, पहनें मिसेज पटौदी सी 8 साड़ी

बड़ी-छोटी बहन लगेंगी Soul Sis, पहनें तो बेबो और लोलो से 10 लहंगे

करीना कपूर के 7 चूड़ीदार सूट डिजाइंस, पहनकर लगेंगी ठाठदार बेगम

हर विष्णु भक्त को जानने चाहिए, तिरुपति लड्डू से जुड़े ये 10 Facts