Hindi

बड़ी-छोटी बहन लगेंगी Soul Sis, पहनें तो बेबो और लोलो से 10 लहंगे

Hindi

करीना का लहंगा लुक करें कॉपी

अगर आप भी करीना और करिश्मा की तरह एकदम सोल सिस्टर्स लगना चाहती हैं, तो शादी पार्टी या किसी ओकेजन में दोनों के लुक से इंस्पायर होकर लहंगे ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बड़ी बहन कॉपी करें करिश्मा का लुक

शादी पार्टी में बड़ी बहन अगर रुबाबदार लगना चाहती हैं, तो करिश्मा की तरह ऑर्गेंजा फैब्रिक का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसके साथ बंद गले का ग्रीन ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर लहंगा डिजाइन

करीना की तरह आप सीक्वेंस वर्क किए हुए ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सीक्वेंस में मोर डिजाइन की स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फ्रिल वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विथ लॉन्ग कुर्ती

बड़ी सिस्टर पर प्लेन व्हाइट कलर के लहंगे के साथ इस तरीके का व्हाइट और गोल्डन वर्क किया हुआ हैवी कुर्ता भी बहुत स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा स्टाइल

करीना कपूर की तरह आप पिस्ता ग्रीन पेस्टल कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ सिंपल सा लहंगा भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट लहंगा विद स्ट्रैपी ब्लाउज

करीना का यह लुक भी यंग सिस्टर्स पर खूब खिलेगा। जिसमें उन्होंने पतली सी स्ट्रैप वाला ऑफ व्हाइट ब्लाउज पहना हैं। उसके साथ हैवी वर्क की हुई स्कर्ट और शिफॉन की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल लहंगा

करिश्मा कपूर की तरह आप रेड शिमरी स्कर्ट के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं और इसके साथ सेम फैब्रिक की लॉन्ग जैकेट पहन कर एकदम रॉयल लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

टील लहंगा लुक

टील कलर भी छोटी बहनों पर खूब प्यारा लगेगा। जैसे करीना ने टील लहंगा कैरी किया हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत हैंड वर्क है। इसके साथ उन्होंने केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा लुक

बड़ी बहन के ऊपर पेस्टल कलर बहुत ही रॉयल लगेगा। जैसे करिश्मा कपूर ने हैवी वर्क किया हुआ पेस्टल लहंगा कैरी किया हैं। इसके साथ गोटा पट्टी स्ट्राइप्स वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।  

Image credits: Instagram

करीना कपूर के 7 चूड़ीदार सूट डिजाइंस, पहनकर लगेंगी ठाठदार बेगम

हर विष्णु भक्त को जानने चाहिए, तिरुपति लड्डू से जुड़े ये 10 Facts

हर नई दुल्हन की अलमारी में होनी चाहिए, Sobhita Dhulipala की New Saree

दौलत-शौहरत की बनेंगी मालकिन, खरीदना शुरू करें इन रंगों के बैग्स