अगर आप भी करीना और करिश्मा की तरह एकदम सोल सिस्टर्स लगना चाहती हैं, तो शादी पार्टी या किसी ओकेजन में दोनों के लुक से इंस्पायर होकर लहंगे ट्राई करें।
शादी पार्टी में बड़ी बहन अगर रुबाबदार लगना चाहती हैं, तो करिश्मा की तरह ऑर्गेंजा फैब्रिक का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसके साथ बंद गले का ग्रीन ब्लाउज कैरी करें।
करीना की तरह आप सीक्वेंस वर्क किए हुए ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सीक्वेंस में मोर डिजाइन की स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ फ्रिल वाली चुन्नी पहनें।
बड़ी सिस्टर पर प्लेन व्हाइट कलर के लहंगे के साथ इस तरीके का व्हाइट और गोल्डन वर्क किया हुआ हैवी कुर्ता भी बहुत स्टाइलिश लगेगा।
करीना कपूर की तरह आप पिस्ता ग्रीन पेस्टल कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ सिंपल सा लहंगा भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।
करीना का यह लुक भी यंग सिस्टर्स पर खूब खिलेगा। जिसमें उन्होंने पतली सी स्ट्रैप वाला ऑफ व्हाइट ब्लाउज पहना हैं। उसके साथ हैवी वर्क की हुई स्कर्ट और शिफॉन की चुन्नी पेयर की है।
करिश्मा कपूर की तरह आप रेड शिमरी स्कर्ट के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं और इसके साथ सेम फैब्रिक की लॉन्ग जैकेट पहन कर एकदम रॉयल लुक अपनाएं।
टील कलर भी छोटी बहनों पर खूब प्यारा लगेगा। जैसे करीना ने टील लहंगा कैरी किया हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत हैंड वर्क है। इसके साथ उन्होंने केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।
बड़ी बहन के ऊपर पेस्टल कलर बहुत ही रॉयल लगेगा। जैसे करिश्मा कपूर ने हैवी वर्क किया हुआ पेस्टल लहंगा कैरी किया हैं। इसके साथ गोटा पट्टी स्ट्राइप्स वाला एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।