Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हैवी थ्रेड वर्क चूड़ीदार सूट
अगर आपको सिंपल के साथ स्टनिंग लुक चाहिए तो ऐसा हैवी थ्रेड वर्क चूड़ीदार डिजाइन ट्राई करें। ऐसे सूट सेट को स्टाइल करना आपके अंदाज को बदल देगा।
Image credits: social media
Hindi
कलीदार अनारकली चूड़ीदार सूट
आपको सूट में अलग सा चेंज डिजाइन चाहिए तो ऐसा कलीदार अनारकली चूड़ीदार सूट भी बेस्ट रहेगा। ऐसे गोटा पैटर्न से आपका पूरा सूट अच्छा लगेगा। संग में चूड़ीदार पैंट स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन जरी वर्क बंधेज चूड़ीदार
आपको अगर सेम चीज पहनने का दोबारा मन नहीं है तो ट्रेडिशनल में ऐसा गोल्डन जरी वर्क बंधेज चूड़ीदार आजमाएं। इस तरह के मिलते-जुलते सूट आपको 2000 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंटेड चूड़ीदार सूट
अगर आपको लुक में कुछ अपग्रेड करना है, तो आप स्ट्रेट कुर्ता सेट को इस तरह स्टाइल करें। इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड चूड़ीदार सूट सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही सोबर लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट
आप सोबर लुक के लिए ऐसे आइवरी पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के चूड़ीदार सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसमें लुक भी अलग नजर आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
जरदोजी वर्क प्लेन चूड़ीदार सूट
जब आप ऐसे जरदोजी वर्क प्लेन चूड़ीदार सूट को स्टाइल करेंगी तो लुक क्लासी और एलीगेंट लगेगा। ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको ठाठदार लुक मिलेगा।