Hindi

करीना कपूर के 7 चूड़ीदार सूट डिजाइंस, पहनकर लगेंगी ठाठदार बेगम

Hindi

हैवी थ्रेड वर्क चूड़ीदार सूट

अगर आपको सिंपल के साथ स्टनिंग लुक चाहिए तो ऐसा हैवी थ्रेड वर्क चूड़ीदार डिजाइन ट्राई करें। ऐसे सूट सेट को स्टाइल करना आपके अंदाज को बदल देगा। 

Image credits: social media
Hindi

कलीदार अनारकली चूड़ीदार सूट

आपको सूट में अलग सा चेंज डिजाइन चाहिए तो ऐसा कलीदार अनारकली चूड़ीदार सूट भी बेस्ट रहेगा। ऐसे गोटा पैटर्न से आपका पूरा सूट अच्छा लगेगा। संग में चूड़ीदार पैंट स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन जरी वर्क बंधेज चूड़ीदार

आपको अगर सेम चीज पहनने का दोबारा मन नहीं है तो ट्रेडिशनल में ऐसा गोल्डन जरी वर्क बंधेज चूड़ीदार आजमाएं। इस तरह के मिलते-जुलते सूट आपको 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड चूड़ीदार सूट

अगर आपको लुक में कुछ अपग्रेड करना है, तो आप स्ट्रेट कुर्ता सेट को इस तरह स्टाइल करें। इस तरह के फ्लोरल प्रिंटेड चूड़ीदार सूट सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही सोबर लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट

आप सोबर लुक के लिए ऐसे आइवरी पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के चूड़ीदार सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इसमें लुक भी अलग नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क प्लेन चूड़ीदार सूट

जब आप ऐसे जरदोजी वर्क प्लेन चूड़ीदार सूट को स्टाइल करेंगी तो लुक क्लासी और एलीगेंट लगेगा। ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको ठाठदार लुक मिलेगा।

Image credits: instagram

हर विष्णु भक्त को जानने चाहिए, तिरुपति लड्डू से जुड़े ये 10 Facts

हर नई दुल्हन की अलमारी में होनी चाहिए, Sobhita Dhulipala की New Saree

दौलत-शौहरत की बनेंगी मालकिन, खरीदना शुरू करें इन रंगों के बैग्स

दिवाली पर छा जाएं, 7 ट्रेंडी सूट जो बना देंगे आपको स्टार