Hindi

दिवाली पर छा जाएं, 7 ट्रेंडी सूट जो बना देंगे आपको स्टार

Hindi

गोटा वर्क आइवरी अनारकली

कलीदार पैटर्न में आने वाले अनारकली भला किसे नहीं पसंद। इस दिवाली के लिए ऐसा गोटा वर्क आइवरी अनारकली सूट अपनी बकेट लिस्ट में रख सकती हैं। संग में पंजाबी जूती पहनना बिल्कुल न भूलें।

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

जरी वर्क शरारा सेट

इस तरह के ग्लैम लुक के लिए आप जरी वर्क शरारा सेट आजमा सकती हैं। इसके साथ हैवी गोल स्टड्स इयररिंग्स को पहन कर आप एकदम परफेक्ट रॉयल डीवा वाइब सेट कर सकेंगी।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

नीलेंथ सिल्क चूड़ीदार सूट

घुटने तक की लेंथ वाले सलवार-सूट एक बार फिर से फैशन के चलन में नजर आ रहे हैं। इस तरह का सिल्क चूड़ीदार पैटर्न काफी सुंदर लगते हैं। इस दिवाली ये पैटर्न जरूर ट्राई करें।

Image credits: Our own
Hindi

हाई स्लिट स्टोन वर्क फ्रॉक सूट

सोनाक्षी का ये सूट बहुत ही हैवी पैटर्न का है। हाई स्लिट स्टोन वर्क में आने वाले ऐसे फ्रॉक सूट के साथ आप दुपट्टा भी स्किप कर सकती हैं। ऐसे सूट हर ओकेजन के लिए परफेक्ट चॉइस रहते हैं।

Image credits: Sonakshi Sinha/instagram
Hindi

फैंसी फ्लोर लेंथ सलवार-सूट

मॉडर्न और फैंसी लुक के लिए इस तरह के फ्लोर लेंथ सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। एक्ट्रेस के इस लुक को आप सीक्वेन फैब्रिक खरीदकर खुद भी कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: kareena kapoor/instagram
Hindi

हैंड वर्क वेलवेट पटियाला

इस तरह हैंड वर्क वेलवेट पटियाला सूट के साथ आप स्टाइलिंग को मिनिमल ही रखें। ज्वेलरी के लिए पर्ल इयररिंग्स को पहन सकती हैं। दिवाली पर इस तरह का सूट पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।

Image credits: jasmin bhasin/instagram
Hindi

जरी वर्क ऑर्गेंजा सूट

इस तरह के मॉडर्न लुक के लिए आप करिश्मा से मिलता-जुलता जरी वर्क ऑर्गेंजा सूट ले सकती हैं। इसके साथ आप झुमके और मांगटीका वियर करके एक ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram

करवा चौथ पर लुक करें अपग्रेड इन Easy Hairstyles के साथ

कम उम्र की लड़कियां बनवाएं Anjini Dhawan से 7 बोल्ड ब्लाउज

10 हैंडलूम कॉटन साड़ी ऑफिस के लिए करें रिक्रिएट, 1K में बन जाएगी बात

पुरानी कैंची में पाएं नई धार, Easy Tips करेंगी नैया पार