Hindi

करवा चौथ पर लुक करें अपग्रेड इन Easy Hairstyles के साथ

Hindi

करवा चौथ हेयरस्टाइल 2024

करवा चौथ पर हैवी साड़ी पहन रही हैं तो आप श्रद्धा आर्या जैसी मीडिल पार्टी पर कर्ल हेयर चुनें। ये काफी वेवी लुक देती है। ये साड़ी और श्रृंगार में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ लेटेस्ट हेयरस्टाइल

वहीं कुछ सिंपल चाहिए तो श्रद्धा कपूर के लुक से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी के साथ डोरी वाला ब्लाउज कैरी किया है। साथ में मैचिंग ब्रेड प्यारी लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ हेयरस्टाइल आइडिया

रफल साड़ी के साथ पूजा हेगड़े ने मीडिल पार्ट हेयरस्टाइल चुनी है। अगर आपके मीडियम हेयर है तो ऐसे बाल बना सकती हैं। ये काफी सिंपल है और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ हेयरस्टाइल ट्रेंड

मौनी रॉय ने रेड साटन साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए बाउंसी हेयर स्टाइल चुनी है। अगर आपके बालों में वॉल्यूम हैं तो कर्ल की मदद से ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रेट हेयर हेयरस्टाइल

कटरीना कैफ ने हैवी साड़ी के साथ बालों को मिनिमल लुक देते हुए साइड स्ट्रेट हेयर चुनें है। अगर आप बालों के साथ ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कर्ली हेयरस्टाइल

शॉर्ट हेयर वुमन इस दुविधा में रहती हैं कि साड़ी के साथ कैसी हेयरस्टाइल जंचेगी तो मीरा कपूर सी कर्ल हेयरस्टाइल चुनें। उन्होंने इसे साइड वे में चुना है आप इसे मीडिल पार्ट में बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बन हेयरस्टाइल 2024

बनारसी या साड़ी सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो हैवी बन हेयरस्टाइल चुनें। ये रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट है। आप अटायर के साथ हैवी नेकलेस पहनना न भूलें। 

Image credits: Pinterest

कम उम्र की लड़कियां बनवाएं Anjini Dhawan से 7 बोल्ड ब्लाउज

10 हैंडलूम कॉटन साड़ी ऑफिस के लिए करें रिक्रिएट, 1K में बन जाएगी बात

पुरानी कैंची में पाएं नई धार, Easy Tips करेंगी नैया पार

ट्रेंड में ऐसे Banarasi Gown, टेलर भैया से बस इतने पैसों में सिलवाएं