घर पर पड़ी पुरानी और बेकार कैंची को फेंकने से पहले कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं। एल्युमिनियम फॉइल, पत्थर या सैंडपेपर जैसी साधारण चीजों से आप कैंची की धार को दोबारा तेज कर सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉइल की मदद से आप कैंची की धार तेज कर सकते हैं। इस फॉइल को कम से कम आठ से दस बार अच्छे से फोल्ड कर लीजिये।
फोल्ड करने के बाद कैंची से इस फॉइल को लगातार काटते रहे। एल्यूमिनियम फॉइल लगातार काटने से कैंची की धार आसानी से तेज हो जाती है।
कैंची की धार तेज करने के लिए ग्रेनाइट पत्थर या फिर मार्बल पत्थर की मदद ले सकती हैं। इसके लिए कैंची को इन पत्थरों पर घीस कर उसकी धार बढ़ा सकती हैं।
लोहे की मदद से भी कैंची की धार को तेज कर सकती हैं। लोहे को साफ करें और कुछ देर के लिए धूप में रख दीजिये और थोड़ी देर बाद लोहे पर कैंची को आराम-आराम से घिसें।
आप बाज़ार से एक सैंडपेपर खरीद लीजिये। अब सैंडपेपर को कैंची की धार वाली जगह पर आराम-आराम से कुछ देर के लिए अच्छे से रगड़ लीजिये। इससे कैंची की धार पहले से तेज हो जाएगी।
आप चाहें तो कैंची से कुछ देर के लिए सैंडपेपर को काटते भी रह सकते हैं। लगातार काटने से भी धार तेज हो जाती है।