Hindi

पुरानी कैंची में पाएं नई धार, Easy Tips करेंगी नैया पार

Hindi

घरेलू नुस्खे आजमाएं

घर पर पड़ी पुरानी और बेकार कैंची को फेंकने से पहले कुछ घरेलू नुस्खे आजमाएं। एल्युमिनियम फॉइल, पत्थर या सैंडपेपर जैसी साधारण चीजों से आप कैंची की धार को दोबारा तेज कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

एल्युमिनियम फॉइल

एल्युमिनियम फॉइल की मदद से आप कैंची की धार तेज कर सकते हैं। इस फॉइल को कम से कम आठ से दस बार अच्छे से फोल्ड कर लीजिये। 

Image credits: Social media
Hindi

कैंची की धार तेज

फोल्ड करने के बाद कैंची से इस फॉइल को लगातार काटते रहे। एल्यूमिनियम फॉइल लगातार काटने से कैंची की धार आसानी से तेज हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पत्थर की मदद

कैंची की धार तेज करने के लिए ग्रेनाइट पत्थर या फिर मार्बल पत्थर की मदद ले सकती हैं। इसके लिए कैंची को इन पत्थरों पर घीस कर उसकी धार बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लोहे से धार तेज

लोहे की मदद से भी कैंची की धार को तेज कर सकती हैं। लोहे को साफ करें और कुछ देर के लिए धूप में रख दीजिये और थोड़ी देर बाद लोहे पर कैंची को आराम-आराम से घिसें। 

Image credits: social media
Hindi

सैंडपेपर की लें मदद

आप बाज़ार से एक सैंडपेपर खरीद लीजिये। अब सैंडपेपर को कैंची की धार वाली जगह पर आराम-आराम से कुछ देर के लिए अच्छे से रगड़ लीजिये। इससे कैंची की धार पहले से तेज हो जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

सैंडपेपर को काटते रहें

आप चाहें तो कैंची से कुछ देर के लिए सैंडपेपर को काटते भी रह सकते हैं। लगातार काटने से भी धार तेज हो जाती है।

Image Credits: social media