कुर्ती सिलवाते वक्त आपको कई बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि आपको परफेक्ट फिटिंग मिल सके और साथ ही आप पतली दिखीं।
कुर्ती को स्टाइलिश फिटिंग देने के लिए बॉडी से चिपके हुए में बिल्कुल इसे न सिलवाएं। इसकी सही फिटिंग के लिए आप इसे थोड़ा सा लूज ही बनवाएं।
लुक को काफी एलिगेंट और अप टू डेट रखना चाहती हैं तो कुर्ती को रेडीमेड लेने से बचें क्योंकि इसमें कई बार फिटिंग में गड़बड़ी हो जाती है। साथ ही रेडीमेट कुर्ती से कभी नाप ना दें।
कुर्ती के लिए सही फैब्रिक को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
आपको काफी तरह के फैब्रिक जैसे कॉटन और सिल्क में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आपको ये ध्यान देना होगा कि आपपर किस तरह का फैब्रिक सूट होता है।
कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे आप चूड़ीदार पजामी, प्लाजो, पैन्ट्स तक के साथ में पहन सकती हैं। चाहें तो इनकी मोहरी के लिए काफी तरह के फैंसी डिजाइंस भी चुन सकती हैं।
कुर्ती के साथ आप कई चीजें बनवा सकती हैं। सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए आप फैंसी वर्क वाले दुपट्टे को भी साथ में स्टाइल कर सकती हैं।