कुर्ती में दिखेंगी पतली और कमाल, सिलवाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल
Hindi

कुर्ती में दिखेंगी पतली और कमाल, सिलवाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

कुर्ती स्टिचिंग टिप्स
Hindi

कुर्ती स्टिचिंग टिप्स

कुर्ती सिलवाते वक्त आपको कई बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि आपको परफेक्ट फिटिंग मिल सके और साथ ही आप पतली दिखीं। 

Image credits: aditi bhatia/instagram
लूज ही बनवाएं
Hindi

लूज ही बनवाएं

कुर्ती को स्टाइलिश फिटिंग देने के लिए बॉडी से चिपके हुए में बिल्कुल इसे न सिलवाएं। इसकी सही फिटिंग के लिए आप इसे थोड़ा सा लूज ही बनवाएं। 

Image credits: nia sharma/instagram
रेडीमेड खरीदने से बचें
Hindi

रेडीमेड खरीदने से बचें

लुक को काफी एलिगेंट और अप टू डेट रखना चाहती हैं तो कुर्ती को रेडीमेड लेने से बचें क्योंकि इसमें कई बार फिटिंग में गड़बड़ी हो जाती है। साथ ही रेडीमेट कुर्ती से कभी नाप ना दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉडी टाइप का ध्यान

कुर्ती के लिए सही फैब्रिक को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी बॉडी टाइप का खासतौर से ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

कौनसा फैब्रिक होगा सूट?

आपको काफी तरह के फैब्रिक जैसे कॉटन और सिल्क में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आपको ये ध्यान देना होगा कि आपपर किस तरह का फैब्रिक सूट होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोहरी के फैंसी डिजाइंस

कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे आप चूड़ीदार पजामी, प्लाजो, पैन्ट्स तक के साथ में पहन सकती हैं। चाहें तो इनकी मोहरी के लिए काफी तरह के फैंसी डिजाइंस भी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी वर्क दुपट्टे

कुर्ती के साथ आप कई चीजें बनवा सकती हैं। सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए आप फैंसी वर्क वाले दुपट्टे को भी साथ में स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: social media

डेकोरेशन में ही नहीं खाने में भी कमाल होते हैं ये 10 फूल

सिंपल से स्टाइलिश तक, अपने लिए चुनें Unique Ring Designs

बार-बार गिर जाती है Gold Chain? तो ये 5 हैक्स आएंगे बेहद काम

सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड रेड आउटफिट्स जो इस करवा चौथ पर ढाएंगी कहर