Hindi

बार-बार गिर जाती है Gold Chain? तो ये 5 हैक्स आएंगे बेहद काम

Hindi

गोल्ड चेन महिलाओं की फेवरेट

मैरिड महिला हो या फिर यंग लेडी हर किसी के गले में सोने की चेन जरूर होती है। डेलीवियर के लिए भी गोल्ड चेन बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन से भारी नुकसान

कई बार जो गोल्ड चेन हमारे गले की खूबसूरती बढ़ाती है, वह खुलकर गिर जाती है जिससे हजारों-लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे लॉक करें गोल्ड चेन

भारी नुकसान से बचने के लिए गोल्ड चेन में लॉक लगाना जरूरी है ताकि वह गिरे ना। ऐसे में अगर आप चेन खरीद रही हैं तो सबसे पहले उसका लॉक देखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लास्टिक लॉक आएंगे काम

अक्सर महिलाएं इयररिंग्स पहनने के लिए व्हाइट कलर के लॉक का इस्तेमाल करती हैं जिससे वह कानों के पीछे टिक रहते हैं। आप चेन के हुक में इसे फंसाकर बंद कर दें। इससे चेन नहीं गिरेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सेफ्टी पिन का इस्तेमाल

साड़ी ही नहीं, सेफ्टी पिन से आपकी चेन भी सही सलामत रह सकती है। हुक लगाते समय सेप्टीपिन लगाएं ध्यान रहे ये ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए वरना ये खुल सकती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रबर बैंड

अगर आप डबल नेकलेस पहन रही हं तो चेन को छोटी सी रबर बैंड के साथ टिक कर सकती हैं। इससे भी चेन गिरने से बचाआ जा सकती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉडी टेप आएगा काम

अगर आउटफिट बैकलेस नहीं है तो आप चेन को स्टक करने के लिए बॉडी टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी चेन नहीं गिरेगी। 

Image Credits: Pinterest