Hindi

करवा चौथ व्रत में पहने सिलेब्रिटी इंस्पायर्ड ये Red Outfits

Hindi

हैवी रेड गाउन विथ गोल्डन दुप्पट्टा

मनीष मल्होत्रा की ये डिजाइन रेड गाउन को स्टाइल कर आप करवा चौथ पर लगेंगी हुस्न की मल्लिका। 

Image credits: Instagram
Hindi

पहने बनारसी साड़ी

आलिया भट्ट ने ये साड़ी अनंत अंबानी की वेडिंग फंक्शन ने पहनी थी, जिसे आप अपने करवा चौथ के लिए खरीद सकती हैं। ये न तो रेड में है और न ही पिंक में।

Image credits: Instagram
Hindi

पहने बनारस लहंगा

आज कल टिशू सिल्क की साड़ी, लहंगा और सूट सभी चीजें ट्रेंड में है, ऐसे में यदि आपकी इस साल शादी हुई है, तो आप टिशू सिल्क में लहंगा डिजाइन करवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग हैवी सूट विथ बांधनी दुप्पट्टा

करीना कपूर ने जो हैवी सूट पहना है, इससे इंस्पायर होकर अपने करवा चौथ का सूट इसी तरह से डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल एंड सोबर रेड साड़ी

कढ़ाई वर्क साड़ीकरीना कपूर की ये सिंपल और सोबर साड़ी न सिर्फ करवा चौथ के लिए बेस्ट है, बल्कि इसे आप किसी और ओकेशन या फिर ऑफिस पार्टी में पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कढ़ाई वर्क साड़ी

कैटरिना कैफ की ये कढ़ाई वर्क साड़ी करवा चौथ और दिवाली जैसे खास अवसर के लिए बेस्ट है, इस तरह की साड़ी को आप कैटरिना की तरह कैरी कर बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Instagram

चनिया चोली में राधिका सा छलकेगा नूर, गरबा के लिए 7 Makeup Tips

Stud Earrings के लेटेस्ट डिजाइन, जो खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

डांडिया रास में जमकर थिरकने के लिए परफेक्ट है ये शॉर्ट लहंगे डिजाइंस

पढ़ाई में लगेगा 100% मन, स्टडी रूम को ऐसे करें डेकोरेट