Hindi

पढ़ाई में लगेगा 100% मन, स्टडी रूम को ऐसे करें डेकोरेट

Hindi

नेचुरल लाइट

स्टडी रूम वहां बनाएं जहां पर नेचुरल लाइट आती हो। इससे पढ़ने या काम करने के दौरान आंखों पर जोर कम पड़ता है और मूड भी पॉजिटिव रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

वॉल पेटिंग रखें कूल

स्टडी रूम के दीवारों का रंग भड़कीला नहीं होना चाहिए। आप यहां पर लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन या फिर व्हाइट कलर चुनें। ये रंग मेंटल पीस देते हैं और एकाग्रता को बढ़ाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इंस्पिरेशनल वॉल आर्ट

स्टडी रूम की दीवार पर मोटिवेशनल आर्ट लगाएं। इससे पढ़ाई या काम के दौरान प्रेरणा मिलती रहती है।

Image credits: freepik
Hindi

प्लांट लगाएं

छोटे इनडोर पौधे स्टडी रूम में फ्रेशनेस लाती है। इससे कमरे की खूबसूरती और भी खिल जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

कुर्सी और टेबल का चयन सही

स्टडी रूम के लिए टेबल के साथ कुर्सी का चयन भी समझादारी से करें। ऐसी कुर्सी खरीदें ताकि रीढ़ की हड्डी को सपोर्ट मिले। टेबल भी स्मार्ट तरीके से डिजाइन कराएं ताकि ज्यादा सामान आ सके।

Image credits: freepik
Hindi

व्यवस्थित डेस्क

स्टडी टेबल पर केवल ज़रूरी सामान रखें। अनावश्यक चीजें रखने से आपका ध्यान भटक सकता है। डेस्क को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें।

Image credits: freepik
Hindi

बुकशेल्फ

स्टडी रूम में एक हिस्से में बुकशेल्फ डिजाइन कराएं। किताबें, नोट्स और स्टेशनरी को एक जगह पर व्यवस्थित करें ताकि जब भी ज़रूरत हो, आसानी से मिल जाए।

Image credits: freepik

जॉर्जेट साड़ी खरीदते वक्त इन 7 बातों पर करें फोकस, नहीं लगेगा चूना

चांदी के तार से जड़ा हुआ है लहंगा, तो इस तरह रखें सालों साल नए जैसा

साड़ी-सूट के रंग पड़ जाएंगे फीके, जब लगाएंगी करीना कपूर के 7 सनग्लास

चूहों से हैं परेशान? बिना मारे दूर भगाने के 7 अचूक तरीके