Hindi

साड़ी-सूट के रंग पड़ जाएंगे फीके, जब लगाएंगी करीना कपूर के 7 सनग्लास

Hindi

ओवरसाइज्ड ब्लैक सनग्लासेस

करीना का सिग्नेचर स्टाइल ओवरसाइज्ड ब्लैक सनग्लासेस है। ये ना सिर्फ उनके लुक को क्लासी बनाता है, बल्कि चेहरे को एलिगेंस भी देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर फ्रेम सनग्लासेस

स्क्वायर फ्रेम सनग्लासेस एकदम ट्रेंडी और स्टाइलिश होते हैं। करीना ने कई मौकों पर इन्हें पहना है, और ये आपके एथनिक लुक को और भी चार्मिंग बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर सनग्लासेस

मिरर सनग्लास करीना के वेस्टर्न और एथनिक दोनों लुक्स को कॉम्प्लिमेंट करते हैं। ब्लैक कलर में इस तरह का मिरर सनग्लास आता है। जिसकी कीमत 2000 से शुरू होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिंटेड सनग्लासेस

टिंटेड सनग्लासेस करीना का फन लुक दिखाते हैं। ये सनग्लासेस हर तरह के आउटफिट में यूनिक टच जोड़ता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड फ्रेम सनग्लासेस

करीना के राउंड फ्रेम वाला सनग्लास उनके लुक को फंकी बना रहा है। थीम पार्टी के लिए आप इसतरह के सनग्लास को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एविएटर सनग्लासेस

करीना के कलेक्शन में एविएटर सनग्लासेस एक अहम हिस्सा है। एविएटर्स का क्लासिक लुक हर प्रकार के आउटफिट के साथ जंचता है, फिर चाहे वो साड़ी हो या सूट या वेस्टर्न हो।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना के सनग्लासेस कलेक्शन को करें ट्राई

अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में एक मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो करीना कपूर के इन सनग्लास स्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चूहों से हैं परेशान? बिना मारे दूर भगाने के 7 अचूक तरीके

भूलकर टेलर से ना बनवाएं इस तरह के 7 ब्लाउज डिजाइन,संभालना होगा मुश्किल

नवरात्रि पर दिखेंगी खिली-खिली, चुनें Latest Blouse Design

करवा चौथ में चांद जैसा झलकेगा नूर! चुनें Divyanka Tripathi से 8 Suit