नवरात्रि पर दिखेंगी खिली-खिली, चुनें Latest Blouse Design
Hindi

नवरात्रि पर दिखेंगी खिली-खिली, चुनें Latest Blouse Design

नवरात्रि ब्लाउज डिजाइन
Hindi

नवरात्रि ब्लाउज डिजाइन

इस बार नवरात्रि पर हैवी ब्लाउज की प्रिंटेड ब्लाउज चुनें। यहां पिंक साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज काैरी किया है, जिसमें फ्यूशिया वर्क से फ्लावर बने हैं जो काफी प्यारे लग रहे हैं। 

Image credits: pinterest
ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि
Hindi

ब्लाउज डिजाइन फॉर नवरात्रि

थ्री डी फ्लावर पर तैयार ये ब्लाउज भी आप नवरात्रि के चुन सकती हैं, ये सिंपल साड़ी के साथ महफिल लूट लेगा। आप इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: Pinterest
नवरात्रि चनिया चोली ब्लाउज डिजाइन
Hindi

नवरात्रि चनिया चोली ब्लाउज डिजाइन

देवी प्रिंट ब्लाउज भी नवरात्रि में शानदार लुक देता है। अगर आप कुछ ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज 1 हजार के अंदर आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरात्रि स्पेशल ब्लाउज डिजाइन

गुजराती पैर्टन पर तैयार ऐसा जैकेट ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों को परफेक्ट लुक देगा। नवरात्रि पर स्पेशल लुक के लिए ये बेस्ट है, आप ऐसे ब्लाउज कैरी फैशनेबल दिखेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट नवरात्रि ब्लाउज डिजाइन

बनारसी प्रिंट पर तैयार ऐसे ब्लाउज नवरात्रि पर शानदार लुक देंगे। आप इसे बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ चुन सकती हैं, साथ में ट्रेडिशनल जूलरी पहनना न भूलें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी नवरात्रि ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर ब्रोकेड डिजाइन का ये ब्लाउज भी आप नवरात्रि पर स्टाइल कर सकती हैं। जेनेलिया ने इसे डीप नेक पर कैरी किया है। एक्ट्रेस के लुक में चार चांद हैवी इयररिंग्स लगा रहे हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी ब्लाउज डिजाइन

कलमकारी डिजाइन का ये ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। आप इसे प्लेन और कंट्रास्ट साड़ी में स्टाइल कर सकती हैं, साथ में मैचिंग या ऑक्सीडेंट जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: Pinterest

करवा चौथ में चांद जैसा झलकेगा नूर! चुनें Divyanka Tripathi से 8 Suit

करीना कपूर सी लगेंगी फैशनेबल Diva, साड़ी संग चुनें Crescent Earrings

तुलसी में दीप कब न जलाएं

नाच उठेगा देखने वाले का मन! नवरात्रि में पहनें 8 Peacock Design Blouse