तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। रोजाना तुलसी की पूजा करने और दीप जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि धन और धान्य की कमी नहीं होती है।
Image credits: Freepik and amazon
Hindi
तुलसी में दीप कब न जलाएं
पूजा पाठ से लेकर नियमित दीप जलाने तक इस पौधे को विशेष महत्व है। तुलसी पूजा और दीप जलाने को लेकर एक खास नियम है, जिसके बारे में आज हम हमारे एक्सपर्ट शिवम पाठक से जानेंगे।
Image credits: printrest
Hindi
कब न जलाएं दीप
नियमित रूप से सुबह और शाम को तुलसी में दीप जलना बहुत शुभ माना गया है। लेकिन सप्ताह में एक दिन ऐसा है जब दीप नहीं जलाना चाहिए।
Image credits: Freepik and printrest
Hindi
रविवार के दिन न जलाएं दीप
सप्ताह में रविवार के दिन न तो दीप जलाना चाहिए और नहीं इस दिन तुलसी का पत्र तोड़ना चाहिए।
Image credits: pin page
Hindi
रविवार के दिन क्यों न जलाएं दीप
रविवार के दिन मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन तुलसी के पौधे पर न जल चढ़ाना चाहिए और न दीप दिखाना चाहिए।
Image credits: kisan tak
Hindi
रविवार को दीप जलाने से क्या होता है
यदि आप रविवार को दीप जलाते हैं, तो मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, जिससे व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ता है।