नाच उठेगा देखने वाले का मन! नवरात्रि में पहनें 8 Peacock Design Blouse
Other Lifestyle Sep 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
पीकॉक डिजाइन ब्लाउज
आजकल फैशन में पीकॉक डिजाइन वाली साड़ी-लहंगा खूब चलन में हैं। आप साड़ी या फिर लहंगे संग खूबसूरती बढ़ाने के लिए पीकॉक डिजाइन या फिर मोरपंख के कलर वाले ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बीड्स पीकॉक डिजाइन ब्लाउज
नवरात्रि में लहंगा संग बीड्स पीकॉक डिजाइन ब्लाउज पेयर करें। आपका लुक किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेगा। ऐसे ब्लाउज आप आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीव पीकॉक डिजाइन ब्लाउज
साड़ी के साथ आप स्लीव में थ्रेड एंब्रॉयडरी से तैयार पीकॉक डिजाउन ब्लाउज पहन नई नवेली दुल्हन लगेंगी। आपको पिकॉक डिजाइन में हल्के से लेकर हैवी वर्क वाले ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
मोरपंख डिजाइन ब्लाउज
ब्लाउज के बैक में भी आपको धागों से तैयार मोरपंखी का डिजाइन मिल जाएगा। ऐसे ब्लाउज में मैचिंग कलर के छोटे-छोटे ब्लॉक दिए रहते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट पीकॉक ब्लाउज
ब्लाउज के बैक में जरी वर्क से नेट में एंब्रॉयडरी कर मोर का डिजाइन तैयार किया गया है। साथ ही हैवी जरी वर्क ब्लाउज की शोभा बढ़ा रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर रफल ब्लाउज
गरबा खेलते समय आप लहंगे संग ऑफ शोल्डर रफल ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आगे की ओर खूबसूरती से मोर पंख के प्रिंट को कटआउट वर्क से सजाया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
3 D ब्लाउज
अगर आपका बजट ज्यादा है तो ब्लाउज में 3 D वर्क से सजे पीकॉक वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। आपको ऐसे ब्लाउज 2000 की कीमत में मिल जाएंगे।