Hindi

कलीदार से पटियाला तक, करवा चौथ के लिए देखें बेस्ट Salwar Suit Design

Hindi

रेड सलवर सूट करवा चौथ

20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी आउटफिट की तलाश में हैं तो इस दिन के लिए हम रेड सलवार सूट लेकर आए हैं जो खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi

अनारकली सलवार सूट फॉर करवाचौथ

कलीदार पैर्टन पर चित्रांगदा सिंहा अनारकली सूट करवा चौथ के लिए अच्छा ऑप्शन बना सकता है। आप बनारसी दुपट्टे-हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

शरारा सलवार सूट फॉर करवा चौथ

शरारा सेट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं,आप ऐश्वर्या राय जैसा शरारा सलवार सूट भी चुन सकती हैं। इस पार्टी में भी पहना जा सकता है। आनलाइन-ऑफलाइन मिलता-जुलता सूट बजट के अकॉर्डिंग खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडर्ड सलवार सूट करवा चौथ

आजकल प्रिंटेड एंबॉयडर्ड सूट काफी चलन में है। अगर करवा चौथ पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। आपको बाजार में 2-3 हजार में ऐसा सूट मिल जाएगा। इसे आफ चोकर नेकलेस संग पहनें।

Image credits: social media
Hindi

करवा चौथ ड्रेस फॉर लेडीज

कटआउट सलवार-सूट काफी स्टाइलिश होते हैं, अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो स्टोनवर्क पर ऐसा सूट करवा चौथ के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन सलवार सूट करवा चौथ

सोनम कपूर ने गोल्डन सीक्वेन वर्क पर राउंड नेक सूट कैरी किया है। जो रॉयल लुक दे रहा है। बाजार में इससे मिलता-जुलता मिल जाएगा। जिसे आप हैवी इयररिंग्स संग कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

पटियाला सलवार सूट फॉर करवा चौथ

करवा चौथ की बात हो और पटियाल सूट न आए ये तो नहीं सकता है, बाजार में सिंपल से लेकर हैवी वर्क पर पटियाला सलवार-सूट के कई पैर्टन मिल जाएंगे,जो अटायर को गॉर्जियस बनाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क सलवार सूट फॉर करवा चौथ

किंजल ने रफल पैर्टन पर थ्रेड वर्क शरारा सूट कैरी किया है। शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रही हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: insta

5000 साल पुरानी Lipstick का हिंदी नाम सुन जोर से छूट पड़ेगी हंसी!

सिंपल से लेकर पार्टी तक, साड़ी के लिए यहां देखें Hairstyle Guide

बनारसी साड़ी पर लगे जिद्दी दाग, ये सफेद चीज कर देगी चुटकियों में साफ

क्या है लहंगा और लांचा में अंतर, आप भी तो नहीं खरीद लाएं गलत डिजाइन