बनारसी साड़ी पर लगे जिद्दी दाग, ये सफेद चीज कर देगी चुटकियों में साफ
Other Lifestyle Sep 19 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी: धोने का तरीका
बनारसी साड़ी को घर पर धो रहे हैं तो सबसे पहले plain पानी में थोड़ी देर के लिए भिगोएं। धोने के लिए हल्का डिटर्जेंट इस्तेमाल करें।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी साड़ी धोते समय क्या न करें?
बनारसी साड़ी धोते समय ब्रश का इस्तेमाल न करें, इससे सिल्क का कपड़ा खराब हो सकता है। धोने का समय बहुत कम रखें।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी साड़ी के पल्लू की खास केयर करें?
बनारसी साड़ी के पल्लू पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इसमें अक्सर जटिल काम होता है। साड़ी को अकेले धोएं ताकि किसी भी तरह का खिंचाव या कलर ट्रांसफर न हो।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी साड़ी से तेल के दाग कैसे हटायें?
अगर आपकी बनारसी साड़ी पर तेल का दाग लग जाए, तो टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च का उपयोग करें। इसे दाग पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें और फिर ब्रश से हल्के से रगड़ते हुए पानी से धोएं।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी साड़ी से दाग हटाने के आसान तरीके?
इसके अलावा बनारसी साड़ी से दाग हटाने के लिए सफेद सिरका और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग चुटकियों में गायब हो जायेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी साड़ी को सही तरीके से स्टोर कैसे करें?
अपनी बनारसी साड़ी को सीधी धूप और नम वातावरण से दूर रखें ताकि उसकी क्वालिटी बनी रहे। कैमिकल या परफ्यूम के पास न रखें, इससे दाग लग सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बनारसी साड़ी स्टोर करते समय नेप्थलीन बॉल्स न रखें
बनारसी साड़ी स्टोर करते समय साड़ी को मुस्लिन कपड़े में लपेटें और नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल न करें। साड़ी को मोड़ते समय, सामने की बुनाई को अंदर की ओर रखें ताकि सुरक्षित रहे।