Hindi

साड़ी या लहंगा? Halter Neck Blouse हर ड्रेस पर चमकेगा, चुनें ये डिजाइन

Hindi

लॉन्ग हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप भी स्लीवलेस वी नेक और स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्लाउज शामिल करें। ये साड़ी-लहंग दोनों के साथ प्यारे लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लू हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्रॉड स्लीव पर तैयार ऐसे हॉल्टर नेक ब्लाउज आप लहंगे के लिए सिलवा सकती हैं। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। आप हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें। 

Image credits: social media
Hindi

बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो टाइनोट डिजाइन में ऐसा हॉल्टर नेक ब्लाउज चुनें। ये प्लेन साड़ी में फ्यूजन जोड़ने के लिए बेस्ट है। मार्केट में इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप टॉप हॉल्टर नेक ब्लाउज

यंग गर्ल्स क्रॉप टॉप हॉल्टर नेक ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं,ये ना तो ज्यारा रिवीलिंग होत और न ही डिजाइनर। आप स्कर्ट-लहंगा-साड़ी तीनों संग इसे टीमअप करें। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज विद स्ट्रिप

हैगिंग स्टाइल पर ऐसा हॉल्टर नेक ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट पर खूब खिलेगा। आप पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

पर्ल वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज

पर्ल वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है। बाजार में इस ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे। आप साड़ी-लहंगा किसी के साथ भी इसे टीमअप कर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डीप नेक हॉल्टर नेक ब्लाउज

डीप प्लीजिंग नेकलाइन पर ये हॉल्टर नेक ब्लाउज सिंपल होने के बाद भी फैशनेबल लग रहा है। आप प्लेन के साथ ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

राउंड हॉल्टर नेक ब्लाउज

रफल साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए रउंड हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है, ये सीक्वेन फैब्रिक बना है। आप भी कुछ अट्रेक्टिव पहनना चाह रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Social Media

जितिया 2024: पहनें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 8 पीले लहंगे, लगें खिली-खिली

2024 के सबसे फेमस ट्रेंड्स, साड़ी-सूट संग पहनें Trendy Earrings Design

चांदी नहीं शादी के लिए चुनें ये Bridal Payal Design, मिलेगा शानदार लुक

मनीषा रानी का दिलकश अंदाज, साड़ी में लगती हैं बवाल