Hindi

चांदी नहीं शादी के लिए चुनें ये Bridal Payal Design, मिलेगा शानदार लुक

Hindi

पायल डिजाइन फॉर ब्राइड

अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और पायल डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस बार चांदी की पायल नहीं बल्कि हैवी डिजाइनर ट्रेंडी पायल चुनें, जो पैरों को शानदार लुक देंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट ब्राइडल पायल डिजाइन

अनकट स्टोन वर्क पर ये पायल उन लड़कियों के लिए बेस्ट हैं जो ज्यादा हैवी जूलरी नहीं पहनती है। आप इसे चांदी और ऑर्टिफिशयल दोनों डिजाइन में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल पायल डिजाइन

अगर आप सिंपल लुक चाह रही हैं तो इस तरह की ट्रेडिशनल पायल चुन सकती हैं। कुंदन वर्क पर ये तैयार सिंपल होने के बाद गॉर्जियस लगती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन ब्राइड पायल

कॉपर पर डोली-बारात डिजाइन की ये पाल ब्राइड टू बी के लिए बेस्ट है। चांदी में तो ये काफी महंगी मिलेगी, हालांकि आप इसे आर्टिफिशियल में इस तरह के पायल बजट के हिसाब से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर ब्राइडल पायल डिजाइन

कुछ अलग पहनना है तो इस तरह की डिजाइनर कुंदर वर्क पायल चुनें। ये काफी स्टनिंग लुक देती हैं। आप इसे करवाचौथ पर भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल डिजाइन विद घुंघरू

ऑक्सीडाइस पायल इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। अगर लुक के साथ कुछ डिफरेंट ट्राई करना है तो आप इसे चुन सकती हैं। इसे आप डेली वियर में भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी ब्राइडल पायल डिजाइन

कुंदन हैंडपेंटेंड डोली डिजाइन ये पायल दुल्हनों के बीच काफी ट्रेडिंग हैं। अगर आप चांदी की पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकरी पायल डिजाइन

कुंदन-मीनाकरी डिजाइन पर तैयार ये पायल दुल्हनों के लिए अच्छा है, जो लहंगा-साड़ी सभी के साथ कैरी की जा सकती है। बाजार में ऐसी पायल के कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

मनीषा रानी का दिलकश अंदाज, साड़ी में लगती हैं बवाल

लहंगे पर लटकते पेट को छुपाएंगे ये 10 पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

करवाचौथ से सहेली की शादी तक, हमेशा नं-1 लगेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

47 + की उम्र में भी लगेगी माशा अल्लाह, पहनें Isha Koppikar सी 8 Saree