Hindi

मनीषा रानी का दिलकश अंदाज, साड़ी में लगती हैं बवाल

Hindi

हैवी वर्क साड़ी

मनीषा रानी व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। साड़ी पर सीक्वेंस और थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। इस तरह की साड़ी पार्टी और वेडिंग सेरेमनी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी में मनीषा बवाल काट रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को कैरी किया है। इस तरह की साड़ी हर यंग लड़की के वार्डरोब में रहनी चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का काम किया गया है। बीच-बीच में सितारे लगाएं गए हैं जो इसे सुंदर लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्लॉसी मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी सिल्वर साड़ी

मनीषा रानी की शिमरी सिल्वर साड़ी बहुत ही सुंदर लग रही है। ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ उनका यह साड़ी लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। इसके साथ मैरुन लिपस्टिक लुक को इन्हेंस कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक येलो मिक्स साटन साड़ी

प्लेन साटन साड़ी में मनीषा क्यूट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप जब पहनकर निकलेंगी तो हर किसी की निगाह आप पर होगी।एलिगेंट लुक के लिए अदाकारा के लुक कॉपी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर के शिफॉन साड़ी

रेड कलर के शिफॉन साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम किया गया है।इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गोल्डन साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी पर गोल्डन सितारों का हैवी काम किया गया है। साड़ी के साथ मनीषा ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। उनके लुक में चार-चांद टीका लगा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन साड़ी

सेंसुअल लुक के लिए आप मनीषा रानी के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ रेड साड़ी को कैरी करें। साड़ी को फ्लॉन्ट करने के लिए मिनिमल मेकअप करें।

Image credits: Instagram

लहंगे पर लटकते पेट को छुपाएंगे ये 10 पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

करवाचौथ से सहेली की शादी तक, हमेशा नं-1 लगेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

47 + की उम्र में भी लगेगी माशा अल्लाह, पहनें Isha Koppikar सी 8 Saree

सिंदूर को क्यों माना जाता है सुहाग की निशानी, जानें इसका इतिहास