Hindi

लहंगे पर लटकते पेट को छुपाएंगे ये 10 पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

Hindi

क्या होते हैं पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

अधिकतर लोग लहंगा पर चोली पहनते हैं जिसमें छोटा सा ब्लाउज होता है। जबकि पेप्लम स्टाइल ब्लाउज लंबा होता है और इसमें नीचे फ्रिल स्टाइल दिया रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

पर्पल कलर के रफल प्लेन लहंगे के साथ अगर आप कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्लू एंड पर्पल फ्लोरल प्रिंट एल्बो स्लीव्स पेप्लम ब्लाउज पहनें, जिसमें नीचे फ्रिल है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीवलेस पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

हैवी जरी वर्क किए हुए इलेक्ट्रिक ब्लू लहंगे के साथ आप नेकलाइन वर्क किया हुआ स्लीवलेस पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहनें। इसमें पेट की चर्बी नजर नहीं आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

शर्ट स्टाइल पेप्लम ब्लाउज

येलो कलर के फ्लेयर वाले लहंगे के साथ आप व्हाइट कलर का कॉलर डिजाइन का पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नेक और चोली पर थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स पेप्लम ब्लाउज

पीच कलर के जॉर्जेट फ्लेयर लहंगे के साथ आप ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में बॉडीकॉन फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें, जिसमें नीचे फेदर डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

अगर आप हैवी लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो इसके साथ आप सेम फैब्रिक का हैवी पेप्लम स्टाइल ब्लाउज बनवाएं जिसमें फ्रंट में बटन डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स पेप्लम ब्लाउज

येलो कलर के हैवी जरदोजी वर्क लहंगे के साथ आप सिल्क फैब्रिक में शर्ट स्टाइल पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें पफ स्लीव्स दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जैकेट पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

आप किसी साड़ी से इस तरीके का लहंगा बनवा सकते हैं, जिसमें प्लीटेड स्कर्ट के साथ पहले एक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और उसके ऊपर जैकेट स्टाइल पेप्लम ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अपसाइड डाउन पेप्लम ब्लाउज

व्हाइट कलर की सिंपल प्लेन स्कर्ट के साथ आप सिल्वर कलर का हैवी स्टैंड कॉलर पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहनें, जिसमें फ्रंट में शॉर्ट और पीछे थोड़ा लॉन्ग पैटर्न दिया है। 

Image credits: Pinterest

करवाचौथ से सहेली की शादी तक, हमेशा नं-1 लगेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

47 + की उम्र में भी लगेगी माशा अल्लाह, पहनें Isha Koppikar सी 8 Saree

सिंदूर को क्यों माना जाता है सुहाग की निशानी, जानें इसका इतिहास

कपूर सूंघने से क्या होता है?