Hindi

करवाचौथ से सहेली की शादी तक, हमेशा नं-1 लगेंगे फुल स्लीव ब्लाउज

Hindi

स्क्वायर नेक स्लिट ब्लाउज

जरी वर्क वाला ब्लाउज हर साड़ी और लहंगा से पूरी तरह मेल खाता है। जरी वर्क लहंगे या साड़ी के लिए यह ब्लाउज का एक अच्छा आइडिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग वी-नेक ब्लाउज

अथिया के ब्लाउज में आगे की तरफ वाइड V नेक डिजाइन है, जिसमें ब्लाउज अंडरबस्ट पर वायर्ड ब्लाउज की तरह मुड़ा हुआ है। बैक में स्लिम वन-हुक क्लोजर के साथ अपर फिटिंग के लिए भी डोरी है।

Image credits: Athiya shetty/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डन सीक्विन ब्लाउज

इस तरह का ब्लिंगी और एम्बेलिश्ड ब्लाउज साटन या ब्लिंगी पार्टी साड़ियों के साथ अच्छा मैच करता है, न कि बनारसी ट्रेडिशनल साडियों के साथ। इसे जरूर आप पार्टी में आजमाएं।

Image credits: khushi kapoor/instagram
Hindi

जीरो नेक चोली पैटर्न ब्लाउज

माधुरी का ये प्रिंटेड चोली ब्लाउज में उनके लहंगे के मैचिंग का है। जीरो कॉलर के साथ सेम प्रिंट स्लीव्स तक फैला हुआ है और कप के ऊपर की गई डिजाइन शानदार मैच कर रही है।

Image credits: madhuri dixit/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक नॉड पैटर्न ब्लाउज

यह ब्लाउज ऑप्शन रेड और येलो कलर के साथ भी अच्छी तरह जाएगा। ऐसे प्लंजिंग नेक नॉड पैटर्न ब्लाउज हमेशा गॉर्जियस लुक देते हैं और स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: shehnaaz gill/instagram
Hindi

गोटा पट्टी नेकलाइन ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज में एक प्यारी सी नेकलाइन और टाई डिटेलिंग के साथ वाइड V - नेक फ्रंट है। इस तरह के नेकलाइन्स उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं जो हैवी नेकलेस पहनना चाहते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बैलून स्लीव साटन ब्लाउज

प्लेन साड़ियों के लिए बैलून स्लीव साटन ब्लाउज एक बढ़िया ऑप्शन है। यदि आपके पास प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी है, जिसे आप स्टाइल करना चाहती हैं, तो अपने ब्लाउज के लिए ऐसा पैटर्न लें।

Image credits: pinterest

47 + की उम्र में भी लगेगी माशा अल्लाह, पहनें Isha Koppikar सी 8 Saree

सिंदूर को क्यों माना जाता है सुहाग की निशानी, जानें इसका इतिहास

कपूर सूंघने से क्या होता है?

कैसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति?, मां पार्वती से है खास संबंध