Hindi

सिंदूर को क्यों माना जाता है सुहाग की निशानी, जानें इसका इतिहास

Hindi

सिंदूर का इतिहास

सिंदूर का इतिहास हजारों साल पुराना है। वैदिक काल में पूजा-पाठ और धार्मिक कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता था।

Image credits: social media
Hindi

सुहाग का प्रतीक क्यों बना

रामायण में सीता मईया सिंदूर को अपने माथे पर लगाती थी। एक बार जब हनुमान ने माता सीता से पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगाती हैं। तो उन्होंने बताया कि यह इससे राम प्रसन्न होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मां पार्वती भी लगाती थी सिंदूर

वहीं कहा जाता है कि माता पार्वती भी भगवान शिव को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए सिंदूर धारण करती थीं।

Image credits: social media
Hindi

महाभारत में द्रौपदी लगाती थी सिंदूर

महाभारत में द्रौपदी के सिंदूर लगाने का जिक्र है। जिसके बाद इसे सुहाग की निशानी मानी जानी लगी। शादीशुदा महिलाएं सिंदूर लगाए बैगर नहीं रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंदूर लगाने के बाद विवाह होता है पूरा

विवाह तभी पूरा होता है जब दूल्हा दुल्हन के मांग में सिंदूर भरता है। इसके बाद महिलाएं कभी अपनी मांग से इसे नहीं हटाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिंदूर लगाने का महत्व

कहा जाता है कि सिंदूर लगाने से पति की उम्र लंबी होती है। शादीशुदा जिंदगी हमेशा खुशहाल बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

शक्ति का प्रतीक

सिंदूर का लाल रंग शक्ति, समर्पण और प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह महिला के जीवन में उसके पति की उपस्थिति और उनके रिश्ते की पवित्रता तो दिखाता है।

Image credits: pexels
Hindi

वैज्ञानिक नजरिया

सिंदूर में पारा और हल्दी का मिश्रण होता है। आयुर्वेद की मानें तो पारा शरीर में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और मेंटल पीस देता है। माथे के बीच में लगाने से ब्रेन बैलेस रहता है।

Image credits: Getty

कपूर सूंघने से क्या होता है?

कैसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति?, मां पार्वती से है खास संबंध

Infinity Blouse के सबसे लेटेस्ट डिजाइन, डांडिया नाइट में मचा देंगे धूम

लौट आया मोटी Gold Chain का फैशन, Jiya Shankar की ज्वेलरी चुरा लेगी दिल