Hindi

लौट आया मोटी Gold Chain का फैशन, Jiya Shankar की ज्वेलरी चुरा लेगी दिल

Hindi

जिया शंकर का ग्लैम लुक

मुंबई में स्पॉटेड एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक फैशन देखने को मिलते हैं। एक्ट्रेस जिया शंकर फ्लोरल ऑफ शोल्डर जंप सूट में हुस्न की परी दिखाई पड़ी।

Image credits: our own
Hindi

थिक गोल्ड चेन ने लूटा दिल

हैवी 3 D फ्लोरल लुक के साथ एक्ट्रेस के गले में गोल्ड की मोटी चंकी चेन बेहद प्यारी लग रही है। हर लड़की जिया शंकर का लुक रीक्रएट करना चाहेगी। 

Image credits: our own
Hindi

Chunky Gold Chain ने लूटा दिल

जिया ने थिक गोल्ड चेन के साथ Dior पेंडेंट की एक और चेक पहनी है। साथ में हाथों में स्लिंग ब्लैक बैग कैरी किया है। आप जिया की तरह वेस्टर्न आउटफिट्स संग मोटी चेन पहन सकती हैं।  

Image credits: our own
Hindi

थिक चैन का फैशन इन

आप ऑफिस लुक के लिए कोट-पैंट के साथ भी Chunky Gold Chain कैरी कर सकती हैं। साथ में एक थिन पेंडेंट वाली चेन भी पेयर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

चुन सकती हैं हैवी चेन

आप चंकी चेन में हैवी लुक वाली गोल्ड चेन भी पहन सकती हैं। वन पीस के साथ ही ऐसी चेन सोबर लुक देती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीलेयर चेन लुक

चंकी चेन सिंगल के बजाय दो से तीन डिफरेंट डिजाइन वाली चेन के साथ पेयर करें। कॉकटेल पार्टी लुक के लिए ऐसा चेन कलेक्शन देख किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

आर्टिफिशियल चेन भी हैं ऑप्शन में

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप ऑर्टिफिशियल गोल्डन चंकी चेन भी खरीद सकती हैं। आपको ऑनलाइन चंकी चैन की बहुत से वैराइटी मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest

Bridal Blouse बनवाते वक्त दुल्हनों से हो जाती हैं 8 Silly Mistakes

चाय के धब्बों से हैं परेशान? ये सफेद चीज 2 मिनट में कर देगी साफ

साड़ी-लहंगे से अलग, करवाचौथ पर पहनें ये खूबसूरत Indo Western Dress

पितृ पक्ष में महिलाओं के लिए वर्जित 6 काम | पितृ दोष से बचें