Hindi

Bridal Blouse बनवाते वक्त दुल्हनों से हो जाती हैं 8 Silly Mistakes

Hindi

1 मिस्टेक: गलत समय

आप पीरियड्स के दौरान या उससे पहले कभी भी अपना नाप न दें। इस दौरान हममें से कई लोगों का पेट फूल जाता है, जिससे ब्लाउज के नाप पर असर पड़ता है, खास तौर पर आपके बस्ट लाइन पर। 

Image credits: pinterest
Hindi

2 मिस्टेक: गलत फैब्रिक

दुल्हनों द्वारा बड़ी गलती कपड़े पर ध्यान न देना, रंग और काम पर फोकस करें। मौसम और क्लाइमेट का ध्यान रखें। गर्मियों में भारी कपड़े ना पहनें और सर्दियों में मखमली कपड़े पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3 मिस्टेक: बॉडी टाइप पर ध्यान

हम सभी के कंधे, गर्दन, हाथ और बस्ट अलग-अलग आकार के होते हैं। इसलिए आपको जो लगता है कि किसी विशेष मॉडल पर अच्छा लगेगा, वह आपके लिए वैसा नहीं हो सकता है। इसीलिए इस बात का ध्यान रखें।

Image credits: social media
Hindi

4 मिस्टेक: कप के बजाय ब्रा

ब्रा का स्ट्रैप दिखाना या गलत तरीके से फिट की गई ब्रा परेशानी पैदा कर सकती हैं। हमेशा कप के साथ ब्लाउज सिलवाएं ताकि आपको ब्रा स्ट्रैप बाहर आने के बारे में चिंता न करनी पड़े।

Image credits: pinterest
Hindi

5 मिस्टेक: परफेक्ट फिटिंग

दुल्हनें परफेक्ट फिट के लिए टाइट ब्लाउज चुन लेती हैं उम्मीद करती हैं कि यह ज्यादा आकर्षक लगेगा। लेकिन कभी-कभी इससे पीठ पर उभार आता और जिपर टूट जाते हैं। ताकि सांस रोकना ना पड़े।

Image credits: pinterest
Hindi

6 मिस्टेक: गलत माप

फिटिंग के लिए जाएं तो सही पैडिंग वाली ब्रा पहनें। अगर आप पैडेड ब्रा पहन रही हैं, तो अपने दर्जी/डिजाइनर को जरूर बताएं कि आप पैड वाली ब्रा पहन रही हैं! इससे गड़बड़ नहीं होगी।

Image credits: social media
Hindi

7 मिस्टेक: नेकलाइन नजरअंदाज

डिजाइन एक ऐसा पहलू है जिसपर आपको ध्यान देना चाहिए। अगर आप चोकर पहन रही हैं, तो हाई नेकलाइन वाला ब्लाउज आपके लिए सही नहीं रहेगा। कुछ अनोखे नेकलाइन सोचकर आजमाएं। 

Image credits: social media
Hindi

8 मिस्टेक: आंख मूंदकर ट्रेंड फॉलो

पफी स्लीव ब्लाउज कुछ दुल्हनों पर अच्छा लगता है और हो सकता है कि यह ट्रेंड में हो, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यह सभी पर अच्छा लगे। ट्रेंड को आँख मूंदकर फॉलो करके ब्लाउज न सिलवाएं।

Image credits: social media

चाय के धब्बों से हैं परेशान? ये सफेद चीज 2 मिनट में कर देगी साफ

साड़ी-लहंगे से अलग, करवाचौथ पर पहनें ये खूबसूरत Indo Western Dress

पितृ पक्ष में महिलाओं के लिए वर्जित 6 काम | पितृ दोष से बचें

कौन पहनाती हैं Nita Ambani को साड़ी, 2 मिनट में सीखें Saree ड्रेप करना