पितृ पक्ष में महिलाओं के लिए वर्जित 6 काम | पितृ दोष से बचें
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
एक्सपर्ट से जानें पितृ पक्ष में क्या न करें
18 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है। ऐसे में इस दौरान महिलाओं इन नियमों का पालन करना चाहिए ऐसे में हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक ने इसके बारे में बताया है, चलिए जानते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नई साड़ी न पहने
पितृ पक्ष में न तो नया साड़ी पहनना चाहिए और न ही ना साड़ी खरीदना चाहिए, इससे पितृ नाराज होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बाल न सवारें
श्राद्ध पक्ष में महिलाओं को अपने बालों में तेल लगाकर बाल नहीं बनाना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
नई चूड़ी न पहने
पितृ पक्ष हमारे पितरों के लिए खास समय होता है और इस दौरान महिलाओं को नई चूड़ी नहीं पहननी चाहिए। यदि नई चूड़ी पहनना है तो उसे पहले किसी लड़की को पहना लें और फिर खुद पहनना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
मांग न भरे
महिलाओं को इन 15 दिनों में न तो बाला बनाना चाहिए और न ही मांग भरना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
बाल न धोएं
पितृ पक्ष के दौरान महिलाओं को या घर की बुजुर्ग महिला को बाल नहीं धोना चाहिए।