18 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है। ऐसे में इस दौरान महिलाओं इन नियमों का पालन करना चाहिए ऐसे में हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक ने इसके बारे में बताया है, चलिए जानते हैं।
पितृ पक्ष में न तो नया साड़ी पहनना चाहिए और न ही ना साड़ी खरीदना चाहिए, इससे पितृ नाराज होते हैं।
श्राद्ध पक्ष में महिलाओं को अपने बालों में तेल लगाकर बाल नहीं बनाना चाहिए।
पितृ पक्ष हमारे पितरों के लिए खास समय होता है और इस दौरान महिलाओं को नई चूड़ी नहीं पहननी चाहिए। यदि नई चूड़ी पहनना है तो उसे पहले किसी लड़की को पहना लें और फिर खुद पहनना चाहिए।
महिलाओं को इन 15 दिनों में न तो बाला बनाना चाहिए और न ही मांग भरना चाहिए।
पितृ पक्ष के दौरान महिलाओं को या घर की बुजुर्ग महिला को बाल नहीं धोना चाहिए।