कुर्ती के लिए सबसे स्टाइलिश हेयरस्टाइल, यहां से लें 7 ट्रेंडी Ideas
Hindi

कुर्ती के लिए सबसे स्टाइलिश हेयरस्टाइल, यहां से लें 7 ट्रेंडी Ideas

कुर्ती हेयरस्टाइल
Hindi

कुर्ती हेयरस्टाइल

कुर्ती या सलवार सूट के साथ एक ही हेयरस्टाइल बनाकर ऊब चुकी हैं तो अब कुछ नया ट्राई करने का वक्त आ गया है। हम आपके के लिए एक से बढ़कर हेयरस्टाइल लेकर आए हैं।

Image credits: insta
हेयरस्टाइल फॉर कुर्ती
Hindi

हेयरस्टाइल फॉर कुर्ती

अगर आपके बाल लंबे हैं और कैजुअल वियर के साथ हेयरस्टाइल चाहिए तो स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुनें। ये काफी ज्यादा प्यारी लगती है, आप इसे सूट-साड़ी संग इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
इजी हेयरस्टाइल फॉर गर्ल्स
Hindi

इजी हेयरस्टाइल फॉर गर्ल्स

लो पोनी टेल यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन कैरी कर सकती है। आप बालों से ज्यादा तामझाम नहीं पसंद करती हैं तो इसे चुनें। डिफरेंट लुक के लिए बालो को कर्ल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयरस्टाइल फॉर लॉन्ग हेयर

मीडियम और लॉन्ग हेयर पर वेवी हेयरस्टाइल प्यारी लगती है। आप इसे कुर्ती, टॉप या फिर सलवार-सूट कैरी कर प्यारी लगेंगी।   

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर ड्रेस हेयरस्टाइल

इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ओपन हेयर नहीं बल्कि स्लीक बन चुन सकती हैं। ज्यादातर सेलेब्स ये हेयरस्टाइल चुनती हैं। अगर कुछ अलग लुक चाह रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग हेयर कर्ल हेयरस्टाइल

कर्ली हेयर शॉर्ट कुर्ती को गजब लुक देते हैं। अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। इसे बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी हेयरस्टाइल फॉर गर्ल्स

शिवांगी जोशी ने मिडिल पार्टी में वेवी हेयरस्टाइल चुनी है। आप कुछ सिंपल लुक चाहती हैं तो इसे चुनें। सबसे पहले बालों को कर्ल कर लें फिर उसे वेवी लुक देकर आप इसे सजा सकती हैं। 

Image credits: insta

ऐश्वर्या राय से लें अनारकली स्टाइलिंग टिप्स, दिखें स्लिम एंड ब्यूटीफुल

ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में रखने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें

चेहरे पर अटक जाएंगी BF की निगाहें, करें Suhana Khan सा ग्लोइंग Makeup

मोती जैसे चमकेंगे पैर, स्टाइल करें Latest Silver Bichiya Design