चेहरे पर अटक जाएंगी BF की निगाहें, करें Suhana Khan सा ग्लोइंग Makeup
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instaram
Hindi
सुहाना खान का मेकअप टिप
एक्ट्रेस सुहाना खान का सबटल क्लासिक मेकअप किसी भी ओकेजन में रंग जमा सकता है। आप साड़ी, ड्रेस या ट्रेडीशनल आउटफिट में सुहाना खान के मेकअप लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फेस करें क्लीन
सुहाना के तरह मेकअप करने के लिए सबसे पहले चेहरे को क्लींजर से साफ करें और सनस्क्रीन मॉइश्चराइजर फेस में अप्लाई करें। अब पूरे चेहरे पर टोन से मैच करता प्राइमर लगाएं।
Image credits: instaram
Hindi
दाग-धब्बों के लिए लगाएं कंसीलर
आंखों के नीचे काले घेरे, चेहरे में पिंपल्स के दाग को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। आप उंगली की मदद से भी कंसीलर लगा सकती हैं।
Image credits: instaram
Hindi
लिक्विड फाउडेंशन
स्किन टोन के अकॉर्डिंग लाइट या फिर डार्क फाउंडेशन को चेहरे में ब्लेंडर की मदद से लगाएं। फाउंडेशन का शेड सही होने पर ही आपका मेकअप खिल के सामने आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
आईब्रो करें इनहेंस
आईब्रो में अगर कम बाल हैं तो पेंसिल की मदद से आईब्रो फिल करें। आप बाद में आईब्रो जेल लगाकर आंखों की चमक को दोगुना बढ़ा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूड आईशैडो
न्यूड शेड आईशैडो के साथ शिमरी ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें। आप सीक्वेन वर्क ड्रेस या साड़ी के साथ आंखों को हाईलाइट करना न भूलें।
Image credits: instagram/Suhana Khan
Hindi
न्यूड लिपिस्टिक
गालों में लाइट ब्राउन कॉन्टर करने के बाद पिंक ब्लश लगाएं। अब फेवरेट न्यूड लिपिस्टिक लगाकर मेकअप पूरा कर लें। केवल 10 मिनट में आप सुहाना खान जैसा ग्लोइंग मेकअप कर सकती हैं।