मोती जैसे चमकेंगे पैर, स्टाइल करें Latest Silver Bichiya Design
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
लेटेस्ट बिछिया डिजाइन 2024
महिलाओं का श्रृंगार बिछिया-पायल के बिना अधूरा माना जाता है। इसी क्रम में हम आपके लिए लेटेस्ट डिजाइनर चांदी की बिछिया डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेलीवियर बिछिया डिजाइन
डेलीवियर के लिए नवरत्न डिजाइन की ऐसी चांदी बिछिया काफी प्यारी लगती है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्राइडल बिछिया डिजाइन
दुल्हन बनने वाली हैं तो चांदी छोड़ डिफरेंट स्टाइल स्टोनवर्क बिछिया पहनें। ये आपके पैरों को शानदार लुक देगी। ऑनलाइन ऐसे बिछिया के कई पैर्टन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉर्डन बिछिया डिजाइन
ऑफिस वर्किंग वुमन फ्लावर वर्क बिछिया डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसे चांदी में खरीदने के साथ आर्टिफिशियल वर्क पर भी चुनें। ये पैंरों को गॉर्जियस बनाने में कमी नहीं रखती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल चांदी की बिछिया
सिंपल-सोबर बिछिया चाहिए तो आप छोटी-छोटी घुंघरू डिजाइन में ऐसी डिजाइन चुनें। ये अफॉर्डेबल होने के साथ ही डेलीवियर के लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज बिछिया डिजाइन
ऑक्सीडाइस जूलरी पसंद करती हैं तो एक बार इस पैर्टन पर तैयार बिछिया जरूर पहनें। आप ऑनलाइन शॉपिंग एप्स के अलावा बाजार से भी इसे 200-300 में खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर बिछिया डिजाइन
आप सिल्वर बिछिया की में कुछ स्टाइल चाहती हैं तो इस तरह की बिछिया चुनें। स्ट्रलिंग फ्लावप डिजाइन में बनी ये बिछिया लुक इंहेंस करने के लिए परफेक्ट है।