Hindi

लाल-पीला नहीं इस 8 कलर की साड़ी, यंग बाला के लुक को बना देगी बवाल

Hindi

लाइट पिंक शिफॉन साड़ी

लाइट पिंक शिफॉन की साड़ी यंग गर्ल पर खूब जचती है। इस तरह की साड़ी आप पहनकर अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। अदाकारा की तरह तैयार होकर बीएफ का दिल तुरंत चुरा लें.

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन ट्रांसपेरेंट साड़ी

20-30 साल की लड़कियों पर इस तरह की साड़ी बवाल लग सकती है। प्लेन डार्क ग्रीन साड़ी के साथ आप हॉल्टर नेक ब्लाउज जोड़कर यूनिक टच दे सकते हैं। सेंसुअल लुक के लिए मौनी रॉय को कॉपी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी कलर की साड़ी

साटन फैब्रिक की साड़ी ग्लॉसी लुक देती है। रेडी टू वियर साड़ी को आप किसी भी पर्व त्योहार में पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram /norafatehi
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगती है। कॉकटेल पार्टी के साथ-साथ आप कॉलेज या ऑफिस इवेंट पर इस लुक को चुरा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट पिंक साड़ी

ऑफ व्हाइट साड़ी में हल्का सा पिंक शेड दिया गया है। साड़ी पर  सीक्वेंस का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप घर के फंक्शन में पहन सकती हैं। 2-3 हजार में इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू साड़ी

साइट ब्लू साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट है। साड़ी के पल्लू पर जंगल थीम डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी आप शादी के फंक्शन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी

डार्क कलर की पर्पल साड़ी गोरी लड़कियों पर बहुत ही सुंदर लगती है। चटक मटक लुक के लिए आप इसतरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन साड़ी

ट्रांसपेरेंट साड़ी पर पैरेट ग्रीन कलर का शेड दिया गया है। साड़ी में फर जैसा टच दिया गया है जो इसके लुक को इन्हेंस कर रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने लिए कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram

कोसा सिल्क बोलकर दुकानकार ना ऐंठ ले पैसे, 7 Trick से करें असली पहचान

छोटी सी बॉबी पिन है बड़ी कमाल की, बालों से लेकर कपड़ों को करें सही

डिंपल गर्ल नहीं लगेंगी सिंपल, जींस छोड़ चुनें 7 Denim Short Skirt

100 रु के मेकअप प्रोडक्ट्स से भर जाएगा बैग, करवाचौथ के लिए करें शॉपिंग