डिंपल गर्ल नहीं लगेंगी सिंपल, जींस छोड़ चुनें 7 Denim Short Skirt
Other Lifestyle Sep 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
तृप्ति डिमरी का स्कर्ट लुक
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी आउटिंग के दौरान व्हाइट शर्ट और डेनिम ब्लू शॉर्ट स्कर्ट में दिखीं। आप भी तृप्ति के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। जानिए डेनिम शॉर्ट स्कर्ट आइडिया के बारे में।
Image credits: our own
Hindi
डेनिम रफल स्कर्ट
आपको मार्केट में डेनिम शॉर्ट स्कर्ट की एक से बढ़कर एक वैराइटी मिल जाएंगी। आप 1000 रु में रफल डेनिम खरीद व्हाइट शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी डेनिम स्कर्ट
सिंपल डेनिम स्कर्ट नहीं पसंद है तो आप रंग-बिरंगे धागों से एंब्रॉयडरी की गई डेनिम स्कर्ट भी पसंद कर सकती हैं। आपको इसमें ए लाइन स्कर्ट भी मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट
ब्लू डेनिम का लुक सोबर और काफी पुराना है। कुछ नया ट्राई करना है तो ब्लैक डेनिम भी अच्छा लगेगा। ब्लैक स्कर्ट को व्हाइट शर्ट या फिर टी-शर्ट संग पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड डेनिम शॉर्ट स्कर्ट
प्रिंटेड डेनिम में आपको स्टार से लेकर बटरफ्लाई, पोल्का डॉट लुक भी मिल जाएंगे। आप नीटेड फुल स्लीव टॉप के साथ ऐसी स्कर्ट पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक लेस डेनिम स्कर्ट
आजकल स्कर्ट के साथ बॉटम में मैचिंग लेस वाली डिजाइन काफी चलन में है। आप ऐसी स्कर्ट को भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट डेनिम स्कर्ट
ब्लू डेनिम के साथ बॉटम में वाइट कलर के नेट से बनी डेनिम स्कर्ट खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। शर्ट या टी-शर्ट के साथ स्कर्ट पहन कर देखें।