एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी आउटिंग के दौरान व्हाइट शर्ट और डेनिम ब्लू शॉर्ट स्कर्ट में दिखीं। आप भी तृप्ति के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। जानिए डेनिम शॉर्ट स्कर्ट आइडिया के बारे में।
आपको मार्केट में डेनिम शॉर्ट स्कर्ट की एक से बढ़कर एक वैराइटी मिल जाएंगी। आप 1000 रु में रफल डेनिम खरीद व्हाइट शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
सिंपल डेनिम स्कर्ट नहीं पसंद है तो आप रंग-बिरंगे धागों से एंब्रॉयडरी की गई डेनिम स्कर्ट भी पसंद कर सकती हैं। आपको इसमें ए लाइन स्कर्ट भी मिल जाएगी।
ब्लू डेनिम का लुक सोबर और काफी पुराना है। कुछ नया ट्राई करना है तो ब्लैक डेनिम भी अच्छा लगेगा। ब्लैक स्कर्ट को व्हाइट शर्ट या फिर टी-शर्ट संग पेयर करें।
प्रिंटेड डेनिम में आपको स्टार से लेकर बटरफ्लाई, पोल्का डॉट लुक भी मिल जाएंगे। आप नीटेड फुल स्लीव टॉप के साथ ऐसी स्कर्ट पेयर कर सकती हैं।
आजकल स्कर्ट के साथ बॉटम में मैचिंग लेस वाली डिजाइन काफी चलन में है। आप ऐसी स्कर्ट को भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
ब्लू डेनिम के साथ बॉटम में वाइट कलर के नेट से बनी डेनिम स्कर्ट खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी। शर्ट या टी-शर्ट के साथ स्कर्ट पहन कर देखें।