Hindi

Delhi CM ने क्यों चुना वियतनाम का मार्बल? 5 खासियत आपको भी भा जाएंगी

Hindi

सबसे महंगा मार्बल?

वियतनाम के सफेद संगमरमर का रंग शुद्ध सफेद होता है और इसकी तुलना अक्सर इटली के प्रसिद्ध कैरारा मार्बल से की जाती है जो कि दुनिया का सबसे महंगा मार्बल है।

Image credits: social media
Hindi

टूट-फूट झेल लेता मार्बल

इस संगमरमर के दाने महीन होते हैं और बनावट चिकनी होती है। यह संगमरमर गर्मी के टॉलरेंट होता है और टूट-फूट को झेल सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मार्बल की प्राचीन सुंदरता

वियतनाम व्हाइट मार्बल अक्सर इसकी प्राचीन सुंदरता और वर्सटाइल उपयोद के लिए जाना जाता है। वास्तुकला और डिजाइन की दुनिया में तेजी से इसकी मांग बढ़ रही है।

Image credits: social media
Hindi

सेल्फ लाइफ लंबी

यह संगमरमर अपने असाधारण स्टेबिलिटी के कारण समय की कसौटी पर खरा उतरता है। इसीलिए इसीक सेल्फ लाइफ लंबी रहती है और ये खराब नहीं होता है। 

Image credits: social media
Hindi

मार्बल का यूज

इस मार्बल का इस्तेमाल फर्श, काउंटरटॉप्स, दीवार क्लैडिंग और सजावटी सामान बनाने में किया जाता है। ये जहां भी लगता है वहां की सुंदरता बढ़ा देता है।

Image credits: social media
Hindi

रोशनी फैलाने का काम

वियतनाम व्हाइट मार्बल की चिकनी और पॉलिश सतह इसकी सुंदरता को दर्शाती है, जो प्रकाश को इस तरह से परावर्तित करती है कि पूरा घर रोशन हो जाता है।

Image credits: pinterest

खरे सोने से खिल जाएंगे जरी Silk Saree के धागे, 10 min में करें प्रेस

सलवार सूट के लिए परफेक्ट ये Hairstyles, जरूर करें ट्राई

प्लेन से लेकर हैवी तक, हर मौके के लिए बेस्ट Kada Payal Design

ना चुभेंगे ना चुस्त रहेंगे, चुनें Atishi Marlena से 7 सिंपल सूट