ना चुभेंगे ना चुस्त रहेंगे, चुनें Atishi Marlena से 7 सिंपल सूट
Hindi

ना चुभेंगे ना चुस्त रहेंगे, चुनें Atishi Marlena से 7 सिंपल सूट

फ्लोरल दुपट्टा प्लेन सूट
Hindi

फ्लोरल दुपट्टा प्लेन सूट

गर्मी के मौसम में प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए ऐसे सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। 

Image credits: Instagram
प्रिंटेड पैटर्न सलवार सूट
Hindi

प्रिंटेड पैटर्न सलवार सूट

इस तरह के प्रिंटेड पैटर्न सलवार सूट में आपको रेडीमेड में भी काफी डिजाइन की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
सादा येलो पैंट सूट
Hindi

सादा येलो पैंट सूट

आपको सादा पैंट सूट स्टाइल में काफी तरह के सूट देखने को मिल जाएंगे। वहीं इसमें आप फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग फ्लोर लेंथ और घुटनों तक लेंथ पैटर्न भी चुनें।

Image credits: Atishi Marlena/instagram
Hindi

कॉटन स्ट्रैट कट कुर्ता पैंट

डिजाइनिंग और प्रिंट्स से बोर हो चुकी हैं तो आप ऐसे सिंपल कॉटन स्ट्रैट कट कुर्ता पैंट चुनें। फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन पर पैच वर्क भी करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल प्रिंट वर्क डुअल सूट

आजकल फुल प्रिंट वर्क डुअल सूट स्टाइल कॉटन काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो राउंड नेक और सेमी स्लीव बनवा सकती हैं। 

Image credits: Atishi Marlena/instagram
Hindi

ब्लू कुर्ता-पजाया सूट

हैवी और फैंसी ऑप्शन के लिए आपको मार्केट में कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप सादा लुक चाहती हैं तो ऐसे अलग-अलग कलर के कुर्ता-पजाया सूट आजमाएं। 

Image credits: Atishi Marlena/instagram
Hindi

रेडीमेड कॉटन सूट डिजाइन

आजकल कॉटन सूट में रेडीमेड डिजाइन में आपको नायरा कट स्टाइल देखने को काफी मिल जाएगा। इस तरह के रेडीमेड सूट आपको मार्केट में 500 से 900 रुपये के बीच देखने को मिलेंगे। 

Image credits: Atishi Marlena/instagram

सादगी-खूबसूरती का संगम ! देखें Sunita Kejriwal का साड़ी-सूट कलेक्शन

बॉब कट हेयरस्टाइल पर एकदम क्लासी लगेंगी आतिशी मार्लेना सी 8 कॉटन साड़ी

चोली कहीं ना हो जाए तंग! 7 बातों का हर औरत रखें ध्यान

सगाई से लेकर शादी में दिखेंगी सोबर+संस्कारी, पहनें हिना खान से 8 लहंगे