Hindi

बॉब कट हेयरस्टाइल पर एकदम क्लासी लगेंगी आतिशी मार्लेना सी 8 कॉटन साड़ी

Hindi

रेड मसलिन कॉटन साड़ी

मसलिन कॉटन साड़ी आपको कंफर्टेबल लुक दे सकती हैं। अगर आप शॉर्ट हेयर रखती हैं, तो आप एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ रेड कलर की मसलिन कॉटन साड़ी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

शॉर्ट हेयर वूमेन पर इस तरह के जीरो नेक प्लेन पर्पल ब्लाउज के साथ व्हाइट और पर्पल प्रिंटेड साड़ी बहुत ही क्लासी लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

कोसा सिल्क कॉटन साड़ी

अगर आप सटल कलर पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरीके के बेज कलर की साड़ी के साथ ऑरेंज कलर का ब्लाउज पेयर करें और एकदम सुपर लुक अपनाएं।

Image credits: social media
Hindi

चेक्स पैटर्न कॉटन साड़ी

आतिशी मार्लेना की तरह आप बैंगनी कलर में व्हाइट चेक्स वाली इस तरह की खादी कॉटन की साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

माहेश्वरी कॉटन साड़ी

माहेश्वरी कॉटन बहुत ही लाइटवेट और कंफर्टेबल होता है। जैसे आतिशी मार्लेना ने रेड और ब्राउन कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हैं। इसके साथ येलो कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट मलमल कॉटन साड़ी

मलमल साड़ियां बहुत ही हल्की होती हैं और आपको ऑफिस में बहुत ही कंफर्टेबल लुक देती है। जैसे आतिशी ने व्हाइट बेस में छोटी पिंक प्रिंटेड साड़ी पहनी है और पिंक ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: social media
Hindi

बाघ प्रिंट साड़ी

बाघ प्रिंट हैंड ब्लॉक प्रिंट होता है, जो बहुत ही सटल और स्टाइलिश लगता है। जैसे आतिशी ने रेड बेस पर येलो बाघ प्रिंट वाली साड़ी कैरी की हैं और उसके साथ येलो ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: social media

चोली कहीं ना हो जाए तंग! 7 बातों का हर औरत रखें ध्यान

सगाई से लेकर शादी में दिखेंगी सोबर+संस्कारी, पहनें हिना खान से 8 लहंगे

चेहरे में झलकेगा श्रीवल्ली सा नूर, Rashmika Mandanna से लें मेकअप Tips

पल्लू से बंधे घूमेंगे पिया, रिझाने के लिए पहनें 8 लेटेस्ट रफल साड़ी