Hindi

सादगी-खूबसूरती का संगम ! देखें Sunita Kejriwal का साड़ी-सूट कलेक्शन

Hindi

अरविंद केजरवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल की वाइफ सुनीता केजरीवाल इन दिनों राजनीति में सक्रिय है। उन्हें महिलाएं खूब पसंद करती हैं। ऐसे में उनका आउटफिट कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कलमकारी डिजाइन साड़ी

प्रिंटेड पैर्टन पर सुनीता केजरीवाल ने कलमकारी हैंडलूम साड़ी पहनी है। उन्होंने लुक बिल्कुल सिंपल रखा है। आप इसे हैवी जूलरी के साथ रिक्रिएट कर प्यारी लग सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉटन साड़ी

प्रिंटेड कॉटन साड़ी में सुनीता केजरीवाल का लुक देखते बन रहा है। अगर आप सिंपल-सोबर लुक पसंद करती हैं तो बूटी वर्क साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम हथकरघा साड़ी

बनारस-सिल्क तो सब पहनते हैं, इस बार क्यों कुछ अलग ट्राई करते हुए हैंडूलम हरकरघा साड़ी पहनी जाती है। ये सिंपल होती है लेकिन दिखने में बिल्कुल रॉयल लगती है। 

Image credits: social media
Hindi

जयपुरिया कॉटन साड़ी

डबल शेड प्रिंट पर सुनीता अग्रवाल ने जयपरिया कॉटन साड़ी कैरी की है। ये थोड़ी महंगी होती है लेकिन काफी प्यारा लुक देती है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूती साड़ी

सुनीता केजरीवाल ने फ्लोरल प्रिंट सूती साड़ी कैरी की है। जो काफी प्यारी लग रही है। वर्किंग इससे मिलती-जुलती हैंडलूम साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सूट डिजाइन

वहीं अगर आप सलवार-सूट पसंद करती हैं तो सुनीता केजरीवाल सा ब्लू प्रिंटेड सूट चुनें। आप इसे ऑक्सीडेंट जूलरी और सेटल मेकअप के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: Facebook

बॉब कट हेयरस्टाइल पर एकदम क्लासी लगेंगी आतिशी मार्लेना सी 8 कॉटन साड़ी

चोली कहीं ना हो जाए तंग! 7 बातों का हर औरत रखें ध्यान

सगाई से लेकर शादी में दिखेंगी सोबर+संस्कारी, पहनें हिना खान से 8 लहंगे

चेहरे में झलकेगा श्रीवल्ली सा नूर, Rashmika Mandanna से लें मेकअप Tips