Hindi

सलवार सूट के लिए परफेक्ट ये Hairstyles, जरूर करें ट्राई

Hindi

हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

सलवार सूट ज्यादातर महिलाएं पहनती हैं। सूट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो अगर मैचिंग जूलरी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल न हो बात नहीं बनती। इसी कड़ी में आपके लिए डिजाइन हेयरस्टाइल लाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेस्ट हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

अगर आपके बाल छोटे या फिर मीडिया लेंथ में है और आप पैंट वाला सूट कैरी कर रही हैं तो मीडिल पार्ट में इस तरह की कर्ल ओपन हेयरस्टाइल चुनें। इससे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता।

Image credits: pinterest
Hindi

ईजी हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

अगर आपके बाल कुछ ज्यादा शॉर्ट है तो हानिया आमिर की ये हेयरस्टाइल बेस्ट है। एक्ट्रेस ने साइड पार्ट में बालों को बाउंसी लुक दिया है। ये काफी इजी होने के साथ स्टाइलिश लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

सारा अली खान की तरह स्लीवलेस सूट पहन रही हैं तो आउटफिट फ्लॉन्ट करने के लिए आप प्लेन हेयर ओपन हेयरस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने बालों को ओपन करते हुए नीचे से कर्ल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

वहीं सूट बैकलेस है तो कियारा आडवाणी जैसा ओपन कर्ल हेयरस्टाइल चुनें। ये काफी प्यारा लगा रहा है।इस बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन आप इसे सूट संग कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

अनन्या पांडे ने स्लीवलेस वेलवेट सूट को स्टाइल का तड़का लगाते हुए लो बन हेयरस्टइल चुनी है। अगर आप भी कुछ डिफरेंट चुनना चाहती है तो ये हेयरस्टइल चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

मीडियम हेयर हेयरस्टाइल

हिना न हैवी सूट को मॉर्डन लुक देते हुए ब्रेड पफ ओपन हेयर चुना है। ये काफी सिंपल होती है। आप इसे प्लेन सूट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ हैवी जूलरी अवॉइड करें।

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा हेयरस्टाइल फॉर सलवार सूट

अनारकली सूट पर करिश्मा कपूर ने मिड बन हेयरस्टाइल चुनी है। आप हैवी इयररिंग्स और मांगटीक लगा रही हैं तो इस जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram

प्लेन से लेकर हैवी तक, हर मौके के लिए बेस्ट Kada Payal Design

ना चुभेंगे ना चुस्त रहेंगे, चुनें Atishi Marlena से 7 सिंपल सूट

सादगी-खूबसूरती का संगम ! देखें Sunita Kejriwal का साड़ी-सूट कलेक्शन

बॉब कट हेयरस्टाइल पर एकदम क्लासी लगेंगी आतिशी मार्लेना सी 8 कॉटन साड़ी