प्लेन से लेकर हैवी तक, हर मौके के लिए बेस्ट Kada Payal Design
Other Lifestyle Sep 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
कड़ा पायल डिजाइन
अगर आप पायल पहनना पसंद करती हैं लेकिन बार-बार पैरों से पायल उतरी जाती हैं तो इस बार कुछ लेटेस्ट ट्राई करते हुए कड़ा डिजाइन पायल चुनें। ये पैरों को यूनिक लुक देती हैं।
लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो प्लेन कड़ा पायल चुनें। इसे मैरिड-अनमैरिड कोई भी वियर कर सकता है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग मिलती-जुलती पायल मिल जाएगी।