प्लेन से लेकर हैवी तक, हर मौके के लिए बेस्ट Kada Payal Design
Hindi

प्लेन से लेकर हैवी तक, हर मौके के लिए बेस्ट Kada Payal Design

कड़ा पायल डिजाइन
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

अगर आप पायल पहनना पसंद करती हैं लेकिन बार-बार पैरों से पायल उतरी जाती हैं तो इस बार कुछ लेटेस्ट ट्राई करते हुए कड़ा डिजाइन पायल चुनें। ये पैरों को यूनिक लुक देती हैं। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
कड़ा पायल पैटर्न
Hindi

कड़ा पायल पैटर्न

अगर आप कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो घुंघरू पैर्टन पर इस तरह की हरियाणवी कड़ा पायल चुन सकती हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ गजब लगेंगी।

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
कड़ा पायल लेटेस्ट डिज़ाइन
Hindi

कड़ा पायल लेटेस्ट डिज़ाइन

हर रोज के लिए प्लेन सिल्वर कड़ा पायल बेस्ट है। इसे न तो कहीं टिक करना है न ही दबाना। आप इसे कैरी कर बेफ्रिक होकर घूम सकती हैं। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

कड़ा पायल फॉर वुमन

सिल्वर कड़ा पायल काफी प्यारी लगती है। आप ट्रेडिशनल लुक के लिए इसे ऑप्शन बनाएं। ये महफिल में चार चांद लगाने के साथ काफी अट्रेक्टिव लगती है। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन फॉर ब्राइड

जल्दी ही दुल्हन बनने वाली हैं तो इसे तरह की पायल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस तरह की कई पायल मिल जाएंगी।

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

सिल्वर कड़ा पायल डिजाइन

हैदराबादी सिल्वर कड़ा पायल काफी प्यारी लगती है। आप कुछ ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये थोड़ी महंगी जरूर होती है लेकिन साड़ी के सात गजब का लुक देती है। 

Image credits: insta- silver_jewellery_nakodapayals
Hindi

प्लेन कड़ा पायल डिजाइन

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो प्लेन कड़ा पायल चुनें। इसे मैरिड-अनमैरिड कोई भी वियर कर सकता है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग मिलती-जुलती पायल मिल जाएगी। 

Image credits: insta

ना चुभेंगे ना चुस्त रहेंगे, चुनें Atishi Marlena से 7 सिंपल सूट

सादगी-खूबसूरती का संगम ! देखें Sunita Kejriwal का साड़ी-सूट कलेक्शन

बॉब कट हेयरस्टाइल पर एकदम क्लासी लगेंगी आतिशी मार्लेना सी 8 कॉटन साड़ी

चोली कहीं ना हो जाए तंग! 7 बातों का हर औरत रखें ध्यान