खरे सोने से खिल जाएंगे जरी Silk Saree के धागे, 10 min में करें प्रेस
Other Lifestyle Sep 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
जरी साड़ी में आयरन
महंगी जरी सिल्क साड़ियां एक बार पहनने के बाद उनमें सिलवटें आ जाती हैं। दूसरी बार उन्हें इस्तेमाल करने से पहले प्रेस या आयरन करने की जरूरत महसूस होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी घर में करें आयरन
सिल्क साड़ियों में सोने के धागों से कढ़ाई की जाती है इसलिए उन्हें घर में प्रेस करने पर डर लगता है। अगर आपके पास लाइट, हैवी जरी साड़ी है तो उन्हें आसानी से घर में आयरन कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टीम आयरन का इस्तेमाल न करें
जरी सिल्क साड़ियों को आयरन करते वक्त कभी भी स्टीम आयरन का का इस्तेमाल न करें। स्टीम आयरन साड़ी के जरी वर्क को खराब कर देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क साड़ी को करें फोल्ड
सबसे पहले आयरन को सबसे कम टेंपरेचर में सेट करें और इसके बाद जरी साड़ी के 4 फोल्ड कर लें। अब एक मलमल या पतले कॉटन के कपड़े को साड़ी के ऊपर रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन कपड़े के नीचे रखें साड़ी को
जरी सिल्क साड़ी के ऊपर आप कॉटन का कपड़ा रख लाइट टेम्पचर में प्रेस करें। आप चाहे तो केवल साड़ी के 2 फोल्ड कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी पलट कर भी करें प्रेस
जरी सिल्क साड़ी जब एक तरफ से प्रेस हो जाए तो उसे दूसरी ओर पलट कर भी सेम प्रोसेस से प्रेस करें। ऐसा करने से साड़ी की सभी सिलवटें खत्म हो जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
आयरन के बाद चमक जाएगी साड़ी
आप बिना बाहर खर्च किए 10 मिनट में सिल्क की साड़ियों को प्रेस कर सकती हैं। सावधानी रखने से सिल्क की जरी साड़ियां खराब भी नहीं होंगी और सालों साल चलेंगी।