महंगी जरी सिल्क साड़ियां एक बार पहनने के बाद उनमें सिलवटें आ जाती हैं। दूसरी बार उन्हें इस्तेमाल करने से पहले प्रेस या आयरन करने की जरूरत महसूस होती है।
सिल्क साड़ियों में सोने के धागों से कढ़ाई की जाती है इसलिए उन्हें घर में प्रेस करने पर डर लगता है। अगर आपके पास लाइट, हैवी जरी साड़ी है तो उन्हें आसानी से घर में आयरन कर सकती हैं।
जरी सिल्क साड़ियों को आयरन करते वक्त कभी भी स्टीम आयरन का का इस्तेमाल न करें। स्टीम आयरन साड़ी के जरी वर्क को खराब कर देता है।
सबसे पहले आयरन को सबसे कम टेंपरेचर में सेट करें और इसके बाद जरी साड़ी के 4 फोल्ड कर लें। अब एक मलमल या पतले कॉटन के कपड़े को साड़ी के ऊपर रखें।
जरी सिल्क साड़ी के ऊपर आप कॉटन का कपड़ा रख लाइट टेम्पचर में प्रेस करें। आप चाहे तो केवल साड़ी के 2 फोल्ड कर सकती हैं।
जरी सिल्क साड़ी जब एक तरफ से प्रेस हो जाए तो उसे दूसरी ओर पलट कर भी सेम प्रोसेस से प्रेस करें। ऐसा करने से साड़ी की सभी सिलवटें खत्म हो जाएंगी।
आप बिना बाहर खर्च किए 10 मिनट में सिल्क की साड़ियों को प्रेस कर सकती हैं। सावधानी रखने से सिल्क की जरी साड़ियां खराब भी नहीं होंगी और सालों साल चलेंगी।