100 रु के मेकअप प्रोडक्ट्स से भर जाएगा बैग, करवाचौथ के लिए करें शॉपिंग
Other Lifestyle Sep 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
Fit Me Matte Liquid Tube Foundation
मैट और पोरलेस लिकि्विड फाउंडेशन ऑयली से लगाकर नॉर्मल स्किन तक के लिए उपलब्ध है। आपको ऑनलाइन ₹99 में फाउंडेशन ट्यूब मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
MARS Fabulash Eyelashes
बिना आईलैश के मेकअप किट अधूरी है। आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए आर्टिफिशियल आईलैश इस्तेमाल की जाती हैं। आप MARS Fabulash Eyelashes 95 रु में खरीद सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
POND's Natural Glow Face Matte Powder
स्मूथ स्किन को शाइन देने के लिए आप 92 रु में पॉन्ड्स का फेस पाउडर ले सकती हैं। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो इसे इग्नोर भी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
Blue Heaven Intense Matte Lipstick
आपको ब्लू हैवेन मैट लिपिस्टक के डिफरेंट शेड जैसे ऑरेंज ओरा, सेंडी बीच, बेक्ड ऑरेंज, प्लम डिजायर आदि 88 रु में मिल जाएंगे। आउफिट के अकॉर्डिंग रंग चूज करें।
Image credits: pinterest
Hindi
Elle 18 Kajal
आंखों के लुक को इनहेंस करने के लिए आप लॉन्ग लास्टिंग Elle 18 Kajal खरीद सकती हैं। प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 68 रु है।
Image credits: pinterest
Hindi
Swiss Beauty Bold Matt Lip Liner
होंठो को परफेक्ट शेप देने के लिए आप मैट लिप लाइनर केवल 66 रु में खरीद सकती हैं। लिप लाइनर में आपको कई कलर आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
RENEE Fab Face For Lips Cheeks Eyes
लिपिस्टिक, ब्लश और आईशैडो की तरह आप RENEE थ्री इन वन प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको ये 225 रु में मिल जाएगा।