बॉबी पिन काले कलर की एक छोटी सी हेयर पिन होती है, जिसमें ऊपरी हिस्से पर जिगजैग पैटर्न दिया रहता है।
बॉबी पिन को बालों में लगाकर आप तरह-तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इससे कहीं से भी बाल निकलते नहीं है और घंटों तक हेयर स्टाइल बनी रहती है।
बॉबी पिन को अपने गिले बालों की सिरे पर लगाएं और इसे रोल करते हुए ऊपर पिन अप कर लें। फिर बालों को ब्लो ड्राई करें और इसे खोल लें। इससे बाल नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे।
अगर आपके पास सेफ्टी पिन नहीं है, तो आप बॉबी पिन के ऊपर सुंदर-सुंदर मोती स्टिक करके इसका इस्तेमाल पल्लू की प्लीट्स को सिक्योर करने के लिए भी कर सकते हैं।
अगर आपके पास बड़ी सी बॉबी पिन है, तो आप इसमें छोटे-छोटे नेकलेस या चैन को एक साथ डालकर कहीं लटका सकते हैं।
किचन में कोई पैकेट यूज करने के बाद आप उसे ऐसे ही रखते होंगे, जिससे सीलन आ जाती है। इसे सिक्योर करने के लिए आप दोनों साइड से दो बॉबी पिन लगाकर इसे जिप लॉक कर सकते हैं।
बॉबी पिन का पीछे वाला हिस्सा राउंड शेप का होता है, जिससे हल्के हाथों से अपने कानों में घुमाने से कान का वैक्स या मैल बाहर निकल जाता है।