छोटी सी बॉबी पिन है बड़ी कमाल की, बालों से लेकर कपड़ों को करें सही
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
क्या होती है बॉबी पिन
बॉबी पिन काले कलर की एक छोटी सी हेयर पिन होती है, जिसमें ऊपरी हिस्से पर जिगजैग पैटर्न दिया रहता है।
Image credits: Freepik
Hindi
बालों में लगाएं बॉबी पिन
बॉबी पिन को बालों में लगाकर आप तरह-तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इससे कहीं से भी बाल निकलते नहीं है और घंटों तक हेयर स्टाइल बनी रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉबी पिन से करें हेयर कर्ल्स
बॉबी पिन को अपने गिले बालों की सिरे पर लगाएं और इसे रोल करते हुए ऊपर पिन अप कर लें। फिर बालों को ब्लो ड्राई करें और इसे खोल लें। इससे बाल नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पल्लू को सिक्योर करें
अगर आपके पास सेफ्टी पिन नहीं है, तो आप बॉबी पिन के ऊपर सुंदर-सुंदर मोती स्टिक करके इसका इस्तेमाल पल्लू की प्लीट्स को सिक्योर करने के लिए भी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंगर के रूप में करें इस्तेमाल
अगर आपके पास बड़ी सी बॉबी पिन है, तो आप इसमें छोटे-छोटे नेकलेस या चैन को एक साथ डालकर कहीं लटका सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
किचन बैग्स को करें सील
किचन में कोई पैकेट यूज करने के बाद आप उसे ऐसे ही रखते होंगे, जिससे सीलन आ जाती है। इसे सिक्योर करने के लिए आप दोनों साइड से दो बॉबी पिन लगाकर इसे जिप लॉक कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कान की सफाई करें
बॉबी पिन का पीछे वाला हिस्सा राउंड शेप का होता है, जिससे हल्के हाथों से अपने कानों में घुमाने से कान का वैक्स या मैल बाहर निकल जाता है।