Hindi

छोटी सी बॉबी पिन है बड़ी कमाल की, बालों से लेकर कपड़ों को करें सही

Hindi

क्या होती है बॉबी पिन

बॉबी पिन काले कलर की एक छोटी सी हेयर पिन होती है, जिसमें ऊपरी हिस्से पर जिगजैग पैटर्न दिया रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बालों में लगाएं बॉबी पिन

बॉबी पिन को बालों में लगाकर आप तरह-तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इससे कहीं से भी बाल निकलते नहीं है और घंटों तक हेयर स्टाइल बनी रहती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉबी पिन से करें हेयर कर्ल्स

बॉबी पिन को अपने गिले बालों की सिरे पर लगाएं और इसे रोल करते हुए ऊपर पिन अप कर लें। फिर बालों को ब्लो ड्राई करें और इसे खोल लें। इससे बाल नेचुरली कर्ल्स हो जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पल्लू को सिक्योर करें

अगर आपके पास सेफ्टी पिन नहीं है, तो आप बॉबी पिन के ऊपर सुंदर-सुंदर मोती स्टिक करके इसका इस्तेमाल पल्लू की प्लीट्स को सिक्योर करने के लिए भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगर के रूप में करें इस्तेमाल

अगर आपके पास बड़ी सी बॉबी पिन है, तो आप इसमें छोटे-छोटे नेकलेस या चैन को एक साथ डालकर कहीं लटका सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

किचन बैग्स को करें सील

किचन में कोई पैकेट यूज करने के बाद आप उसे ऐसे ही रखते होंगे, जिससे सीलन आ जाती है। इसे सिक्योर करने के लिए आप दोनों साइड से दो बॉबी पिन लगाकर इसे जिप लॉक कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कान की सफाई करें

बॉबी पिन का पीछे वाला हिस्सा राउंड शेप का होता है, जिससे हल्के हाथों से अपने कानों में घुमाने से कान का वैक्स या मैल बाहर निकल जाता है। 

Image credits: Pinterest

डिंपल गर्ल नहीं लगेंगी सिंपल, जींस छोड़ चुनें 7 Denim Short Skirt

100 रु के मेकअप प्रोडक्ट्स से भर जाएगा बैग, करवाचौथ के लिए करें शॉपिंग

कांचीपुरम सिल्क साड़ी से तेल के दाग कैसे हटाएं?

Delhi CM ने क्यों चुना वियतनाम का मार्बल? 5 खासियत आपको भी भा जाएंगी